facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

‘भारत में आईपीटीवी की रफ्तार काफी सुस्त’

Last Updated- December 05, 2022 | 5:09 PM IST

इंटरनैशनल विडियो सॉल्यूशन कंपनी थॉमसन के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (सिस्टम डिविजन) जैक्स डॉन्ग आजकल भारत दौरे पर हैं।


उनकी इस यात्रा का मकसद कंपनी के बेंगलुरु स्थित शोध एवं विकास केंद्र में तकनीकी रूप से उन्नत सेट टॉप बॉक्स के निर्माण के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करना है। हमारी संवाददाता शुचि बंसल ने भारत में तेजी से बढ़ते एंटरटेनमेंट और टेलिविजन बाजार संबंधी अवसरों के बारे में डॉन्ग से बात की।


भारत के एंटरटेनमेंट बाजार के बारे में आप क्या भविष्यवाणी करना चाहेंगे?
कार्यक्रमों के निर्माण के मामले में भारत बहुत बड़ा बाजार है। इसके अलावा भारत में डीटीएच का बाजार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर थॉमसन के सिस्टम डिविजन की भारतीय इकाई को काफी उम्मीदें हैं। भारत में सेट टॉप बॉक्स और विडियो एनकोडर भी काफी बड़ा बाजार है।


थॉमस के लिए भारतीय बाजार कितना अहम है? 
जहां तक बिक्री की बात है, फिलहाल भारत हमारे लिए काफी छोटा बाजार है। लेकिन भविष्य में यह हमारे लिए काफी अहम होगा। भारत में हमारी कंपनी 100 फीसदी की दर से विकास कर रही है और हम जल्द ही अपने शोध और विकास संस्थान के लिए 150 इंजीनियरों की भर्ती करेंगे।


क्या बेंगलुरु का शोध एवं विकास केंद्र सिर्फ भारत की जरूरतों को पूरा करेगा?
नहीं। यह केंद्र पूरी दुनिया के बाजार को ध्यान में रखकर बनाया गया है। मिसाल के तौर पर उन्नत तकनीक वाले पीवीआर सेट टॉप बॉक्स, जो वर्तमान सेट टॉप बॉक्स के मुकाबले ज्यादा अडवांस हैं।


पीवीआर सेट टॉप बॉक्स की तकनीक कितनी उन्नत है?
इस तरह के सेट टॉप बॉक्स नेटवर्क पर आधारित होंगे। मसलन आप इस सेट टॉप बॉक्स पर मौजूद फिल्म को अपने टेलिविजन सेट या मोबाइल फोन स्क्रीन के जरिये कनेक्ट कर सकते हैं।

First Published - March 27, 2008 | 12:49 AM IST

संबंधित पोस्ट