facebookmetapixel
Veg Oil Import: वनस्पति तेल आयात की सुस्त शुरुआत, पहले महीने 28 फीसदी की आई कमी₹3 लाख प्रति किलो जाएगी चांदी? तेजी के पीछे की असली वजह और जोखिम5 साल में भारत-जॉर्डन व्यापार 5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रस्ताव, PM मोदी ने दिया बड़ा संदेशभारत में भी शुरू होगा 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी वाला प्लान? सरकार ने बताई इसको लेकर पूरी योजनाअनिल अग्रवाल की वेदांता का होगा डीमर्जर: कंपनी को NCLT से मिली पांच इकाइयों में बंटवारे की मंजूरीबैंकर्स का दावा: डॉलर मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत के चलते RBI ले सकता है बड़ा फैसलाEternal के शेयर में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों में क्यों मची घबराहट?8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने बताई सच्चाईहिंदी नाम वाले बिलों पर चिदंबरम क्यों भड़के? जानिए पूरा विवादMotilal Oswal केबल्स और वायर सेक्टर पर बुलिश, 2 स्टॉक्स पर BUY की सलाह; कहा- एक्सपोर्ट ग्रोथ से मिलेगा फायदा

संक्रमण कम पर मामले बढ़ रहे

Last Updated- December 15, 2022 | 9:16 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि घनी आबादी के बावजूद भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड-19 के मामले दुनिया में सबसे कम हैं और ठीक होने की दर अब करीब 56 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की 21 जून की 153 वीं स्थिति रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोनावायरस के 30.04 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत तीन गुना से भी अधिक 114.67 प्रतिशत है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ये कम मामले कोविड-19 की रोकथाम, प्रसार रोकने और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के उठाए गए क्रमिक और एहतियाती कदमों की बदौलत हुआ है।’
डब्ल्यूएचओ की स्थिति रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका में प्रति लाख आबादी पर 671.24 मामले हैं, जबकि जर्मनी, स्पेन, ब्राजील और ब्रिटेन में प्रति लाख आबादी पर क्रमश: 583.88, 526.22, 489.42 और 448.86 मामले हैं। मंत्रालय ने कहा कि रूस में प्रति लाख आबादी पर 400.82 मामले हैं जबकि कनाडा, ईरान और तुर्की में क्रमश: 393.52 मामले, 268.98 मामले, 242.82 मामले और 223.53 मामले हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक देश में कोरोनावायरस के 4,25,282 मामले की पुष्टि हुई है और 13,699 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 9,440 मरीज ठीक हुए। इस तरह ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,37,195 हो गई है और ठीक होने की दर 55.77 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक, वर्तमान में संक्रमण के 1,74,387 मामले हैं और सभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘ठीक होने वाले मरीजों और मौजूदा मरीजों के बीच अंतर बढऩा जारी है।’
कोविड-19 की जांच के दायरे को लगातार बढ़ाया जा रहा है और सरकारी प्रयोगशाला की संख्या बढ़कर 723 और निजी प्रयोगशाला की संख्या 262 हो गई है। कुल 985 प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच की जा रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंसाधन परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 21 जून तक 69,50,493 नमूने लिए गए।

कोरोना : घटनाक्रम
► दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को आप सरकार से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते त्वरित जांच ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ (आरएटी) की संख्या बढ़ाए।
► उत्तर प्रदेश में कोविड—19 से संक्रमित 19 और लोगों की मौत होने के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 569 हो गई।
► उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2401 हो गई है।
► आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 9,000 से अधिक हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 443 नए मामले सामने आने से सोमवार को मरीजों की संख्या 9,372 तक पहुंच गई।
► बेंगलूरु में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंतित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को अधिकारियों को उन इलाकों में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया जहां अधिक संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
► मिजोरम में एक और व्यक्ति में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 142 तक पहुंच गई।

First Published - June 22, 2020 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट