बुधवार, यानी 26 मार्च से शुरू हो रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण देखने से लाखों क्रिकेट प्रेमी वंचित हो सकते हैं।
दरअसल, सोमवार को सरकार ने निर्णय लिया कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीन टेस्ट मैचों की शृंखला राष्ट्रीय महत्व का आयोजन नहीं है। ऐसे में प्रसार भारती इसका सीधा प्रसारण नहीं करेगी। इसका अर्थ यह हुआ कि निंबस कम्युनिकेशंस के स्पोट्र्स चैनल नियो स्पोट्र्स के पास ही भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट शृंखला के सीधा प्रसारण का अधिकार होगा।
स्पोट्र्स ब्रॉडकास्टिंग सिंग्नल्स एक्ट 2007 के मुताबिक, सरकार को यह अधिकार है कि वह इस बात का फैसला करे कि कौन-सी खेल प्रतियोगिता राष्ट्रीय महत्व या अभिरुचि का है। उसके बाद ही किसी खास खेल स्पर्धा के प्रसारण का अधिकार प्रसार भारती को मिल सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रसार भारती सार्वजनिक प्रसारणकर्ता है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में इस बारे में एक निर्णय भी सुनाया है। दरअसल, जब भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, तब प्रसार भारती को वहां होने वाले टेस्ट मैचों की शृंखला का प्रसारण अधिकार नहीं मिल पाया था। ऐसा इसलिए, क्योंकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से इन मैचों को राष्ट्रीय अभिरुचि का घोषित नहीं किया जा सका था।
गौरतलब है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच चेन्नई में 26 से 30 मार्च तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में 3 से 7 अप्रैल को खेला जाएगा, जबकि अंतिम व तीसरा टेस्ट मैच कानपुर में 11 से 15 अप्रैल को होगा।