यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और शतक जड़ दिया।
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय
इस मैच के साथ जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है और वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय हैं। उनके पहले श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी थे। अय्यर ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में इस कारनामे को अंजाम दिया था।
वहीं डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी लाला अमरनाथ हैं। उन्होंने साल 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में यह कारनामा अपने नाम किया था।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमटी
डॉमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है और खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 205 रन बना लिए हैं।
जायसवाल (102*) और रोहित शर्मा (87*) रन बनाकर क्रीज पर हैं। साथ ही पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम की कुल बढ़त 52 रन की हो गई है।
जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बतौर ओपनर खेलते हैं। बीते सीजन में उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबके छक्के छुड़ा दिए थे। उनकी कमाल की बल्लेबाजी का ही असर है कि महज 21 साल की उम्र में उन्हें भारतीय टीम में चुन लिया गया है।