ऐसे समय में जब परियोजना निष्पादन और ताजा पूंजी जुटाने की रफ्तार सुस्त पड़ी है, अप्रैल से जून 2020 की अवधि में कुल 99.9 अरब डॉलर के ग्लोबल सस्टेनेबल बॉन्ड जारी किए गए हैं। यह किसी एक तिमाही के दौरान जारी किए गए बॉन्ड का रिकॉर्ड और इस कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में जारी किए गए बॉन्ड के मुकाबले 65 फीसदी अधिक है। समझा जाता है कि पर्यावरण, सामाजिक एवं कंपनी प्रशासन (ईएसजी) पर अधिक ध्यान केंद्रित किए जाने से ग्रीन, सोशन एंड सस्टेनेबिलिटी बॉन्ड की वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।
मूडीज इन्वेस्टर सर्विस की एक रिपोर्ट के अनुसार, तिमाही के दौरान इन दोनों बॉन्डों को रिकॉर्ड स्तर पर जारी किया गया। इस दौरान करीब 33 अरब डॉलर के सोशल बॉन्ड और 19.1 अरब डॉलर के सस्टेनेबिलिटी बॉन्ड जारी किए गए। हालांकि कुल मिलाकर पिछले साल के मुकाबले यह अब भी कम है। दूसरी ओर करीब 47.8 अरब डॉलर के ग्रीन बॉन्ड जारी किए गए जो पहली तिमाही के मुकाबले 26 फीसदी अधिक लेकिन पिछले साल के मुकाबले कम है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सोशल और सस्टेनेबिलिटी बॉन्ड का एकीकृत वॉल्यूम 2020 में अब 150 अरब डॉलर हो चुका है। इसे कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपने के लिए किए जा रहे प्रयास और स्वास्थ्य सेवा संबंधी सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढऩे से बल मिला है।’
रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट इंक. (एए2 स्टेबल) ने अगस्त के आरंभ में 5.75 अरब डॉलर के सस्टेनेबिलिटी बॉन्ड जारी किए जो अब तक की ऐसी सबसे बड़ी पेशकश है। कंपनी इसके जरिये जुटाई गई रकम का इस्तेमाल विभिन्न श्रेणियों की परियोजनाओं के वित्तपोषण में करेगी। इन क्षेत्रों में ऊर्जा कुशलता, स्वच्छ ऊर्जा, ग्रीन बिल्डिंग, स्वच्छ परिवहन, वृत्तीय अर्थव्यवस्था एवं डिजाइन, सस्ते आवास, नस्ली समानता और कोविड-19 से निपटने के प्रयास आदि शामिल हैं।