अगर त्योहारों पर घर जाने की सोच रहे हैं तो जान लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:15 PM IST

 त्योहारों का सीजन देशभर में चल रहा है ऐसे में लोग अपने घर जाने के लिए भारतीय रेल से रोजाना सफर कर रहे हैं। अगर आप भी आज यानी 4 अक्टूबर को ट्रेन से ट्रेवल करने  वाले हैं तो बता दें कि भारतीय रेल ने डिपार्चर होने वाली 223 ट्रेनों को आज कैंसिल (cancelled trains today) कर दिया है।  

बता दें कि रद्द हुई ट्रेनों में सबसे ज्यादा पैसेंजर, एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें शामिल हैं। जिन यात्रियों ने आईआरसीटीसी (IRCTC) की अधिकारिक साइट से या फिर रेलवे काउंटर से टिकट खरीदी थी तो रेलवे (Indian Railways) आपको आपके किराये का पैसा वापस कर देगी।
 
भारतीय रेल (Indian Railways) ने कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर जारी की है।
 
क्यों हुई ट्रेनें रद्द
 
जानकारी के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने देशभर में चल रहे रेलवे के मरम्मत कार्यों के कारण और अन्य वजहों जैसे खराब मौसम, आंधी, बारिश और बाढ़ जैसे हालातों के चलते 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। हालांकि, रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
 
जानिए कैसे चेक कर सकते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
 
रद्द हुई ट्रेनों के लिस्ट आप आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जा कर देख सकते हैं। आपको ऑफिशियल पेज पर राईट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर के आप cancel train, reschedule और divert हुई ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं।

First Published : October 4, 2022 | 10:45 AM IST