facebookmetapixel
1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछालStocks To Watch: Sapphire Foods से लेकर NMDC तक, आज फोकस में रहेंगे ये 10 शेयरPPF–SSY पर नहीं बदली दरें, जमा ब्याज घटाने को लेकर बैंकों में दुविधानवंबर तक इंडस्ट्री को क्रेडिट 9.6% बढ़ा, MSME में बनी मजबूत मांगStock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत; आज चढ़ेगा बाजार ?SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगाया

Explainer: कैसे तय हुआ दिल्ली का CM? जाने विस्तार से, क्या-क्या हुआ BJP HQ में अब-तक

बीजेपी में नाम चयन की प्रक्रिया बहुत जटिल है, जिसके लिए पार्टी आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करती है। दिल्ली CM तय करने की प्रक्रिया भी बहुत लंबी रही।

Last Updated- February 20, 2025 | 4:32 PM IST
BJP

कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री ?

8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही ये सवाल दिल्ली ही नहीं पूरे देश में गूंज रहा था। सबकी निगाहें भाजपा आलाकमान के उस फैसले पर थी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसी के नाम पर मोहर लगनी थी। आखिरकार 19 फरवरी को बीजेपी आलाकमान ने करीब दो हफ्तों के लंबे विचार-विमर्श के बाद रेखा गुप्ता को दिल्ली में 20 फरवरी को बनने वाली बीजेपी सरकार का मुखिया बनाने का फैसला कर दिया।

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए नाम तय करना इतना आसान नहीं था। इसके लिए बीजेपी आलाकमान में बैठकों के दौर चले।

रविशंकर प्रसाद, ओपी धनखड़ बनाए गए Delhi CM नाम चयन के लिए पर्यवेक्षक

बुधवार को भाजपा केंद्रीय कार्यालय ने आधिकारिक पत्र जारी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से लंबे समय से राज्यसभा-लोकसभा के सांसद रहे रविशंकर प्रसाद और हरियाणा बीजेपी के कद्दावर नेता एवं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त करने की घोषणा की। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद इन दोनों पदाधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि ये 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में चुने गए भाजपा के 48 विधायकों (MLAs) से बात करें और दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आम-सहमति बनाए।

बीजेपी केंद्रीय कार्यालय की इस घोषणा के बाद दोनों पर्यवेक्षकों ने बुधवार शाम छह बजे दिल्ली विधानसभा में चुने सभी 48 विधायकों के साथ बैठक की। बता दें कि बीजेपी इस सभी मामलों में पार्टी संविधान का पालन करती है, जिसके मुताबिक किसी भी पद पर चयन के लिए पार्टी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करती है।

 

दिल्ली सीएम पद के लिए हुई संसदीय बोर्ड की बैठक

बुधवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री (यदि बनाना होगा तो) और दिल्ली सरकार में मंत्री बनाए जाने वाले नामों पर चर्चा हुई। संसदीय बोर्ड की इस बैठक के बाद ही दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक दल से बात करने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों, रविशंकर प्रसाद एवं ओपी धनखड़ के नामों की घोषणा हुई।

क्या है बीजेपी का संसदीय बोर्ड –

भारतीय जनता पार्टी (BJP) में संगठन को प्रमुखता दी जाती है, औऱ ऐसे में बीजेपी संगठन के बड़े निर्णय दो प्रमुख संगठनात्मक bodies लेती है, संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति। संसदीय बोर्ड में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री एवं बीजेपी के लोकसभा में नेता नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वाय एस येदुरप्पा, असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण, सरदार इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, एवं बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष शामिल हैं।

10 विधायकों ने की है बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात-

दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल किए भाजपा के 48 विधायकों में से 10 विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि नड्डा से मुलाकात करने वाले विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे।

बता दें कि इन विधायकों की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के कई राजनैतिक मायने हैं। बताया जा रहा है कि ये वो विधायक हैं, जिनमें से मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री (यदि बनाए गए तो) और दिल्ली सरकार के मंत्री बनाए जा सकते हैं।

अमित शाह- जेपी नड्डा की बैठक

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह के बीच एक अहम बैठक हुई है। बीजेपी केंद्रीय कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक में इन दोनों नेताओं ने दिल्ली के सीएम, मंत्री सहित सभी अहम मामलों पर चर्चा की और बीजेपी संसदीय बोर्ड के लिए फाइनल एजेंडा तय किया। बताया जा रहा है कि अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पूरे मामले में राय से भी पार्टी अध्यक्ष को अवगत कराया है।

गुरुवार 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह-

भारतीय जनता पार्टी 26 साल बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटें जीतकर बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है। दिल्ली में भाजपा सरकार की ताजपोशी के लिए 20 फरवरी का दिन तय किया गया है। दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना सहित राष्ट्रीय स्तर की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में तीन मंच बनाए गए हैं, जिसमें एक मंच पर पीएम मोदी, दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण सहित कुछ खास लोग बैठेंगे। वहीं दूसरे मंच पर धर्म गुरूओं को स्थान दिया जाएगा। तीसरे मंच पर अलग-अलग क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां होंगी।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीजेपी एवं उसके सहयोगी दल शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी न्यौता भेजा गया है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी बुलावा भेजा है। इनके अलावा फिल्म, खेल, कला सहित कई क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को भी निमंत्रित किया गया है, जो बीजेपी से जुड़े रहे हैं।

झुग्गी, ऑटो ड्राइवर, साफ-सफाई कर्मचारी भी होंगे शामिल-

बताया जा रहा है कि दिल्ली प्रदेश भाजपा के रणनीतिकारों ने मंगलवार रात एक बैठक की, जिसमें दिल्ली के मतदाताओं में से झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर, ऑटो ड्राइवर यूनियन, सफाई कर्मचारी सहित कई तबके के लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। इतना ही नहीं दिल्ली के 250 झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर्स के प्रतिनिधि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान कर सकते हैं।

Delhi CM: कौन हैं रेखा गुप्ता जिन्हें बीजेपी ने बनाया दिल्ली का मुख्यमंत्री

Delhi CM: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री

Explainer: सभी दावेदारों को पछाड़ Rekha Gupta ने कैसे जीती Delhi CM की रेस, समझें BJP HQ, RSS की रणनीति

 

 

 

 

First Published - February 19, 2025 | 6:52 PM IST

संबंधित पोस्ट