देश के 8 प्रमुख महानगरों कोलकाता, चेन्नई, पुणे, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद और अहमदाबाद में आवासीय इकाइयों की बिक्री कोविड के पहले के स्तर पहुंच गई है। दिसंबर 2020 तिमाही में 61,591 मकानों की बिक्री हुई और आगे कारोबार की धारणा में और सुधार की उम्मीद है। अक्टूबर से दिसंबर 2020 अवधि के लिए नाइट फ्रैंक-फिक्की-नारेडको रियल एस्टेट सेंटीमेंट इंडेक्स से यह सामने आया है। आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 की समान अवधि में इन शहरों में कुल बिक्री 61,467 मकानों की थी।
सर्वे के मुताबिक आवास ऋण की कई दशकों की तुलना में सबसे कम दरों, आवास के आकर्षक दाम और महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्टांप शुल्क में कटौती जैसे राज्यों के प्रोत्साहन के कारण इस क्षेत्र को समर्थन मिला है।
हीरानंदानी समूह के संस्थापक और एमडी और नारेडको व एसोचैम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ निरंजन हीरानंदानी ने कहा, ‘कैलेंडर वर्ष 20 की चौथी तिमाही में आवासीय बाजार का परिदृश्य हर मानक पर सुधरा है, इससे इस क्षेत्र में तेजी के संकेत मिलते हैं।’
दिसंबर 2020 तिमाहाी में सर्वे में शामिल 77 प्रतिशत लोगों का मानना था कि अगले 6 महीनों तक आवास की बिक्री बढ़ेगी, जो सितंबर 2020 के 66 प्रतिशत और जून 2020 के 31 प्रतिशत की तुलना में ज्यादा है। हालांकि सिर्फ 38 प्रतिशत का मानना है कि आवासीय इकाइयों की कीमतों में आगे चलकर सुधार होगा। सर्वे में कहा गया है, ‘ऑफिस मार्केट के बारे में 2020 की चौथी तिमाही में 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ऑफिस लीजिंग गतिविधियां अगले 6 महीने में बढ़ेंगी।