वैश्विक वेंचर कोष छोटे शहरों के स्टार्टअप पर दें ध्यान : गोयल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:02 PM IST

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (फोटो में) ने आज वैश्विक उद्यम पूंजी कोष (वीसी) के साथ गोलमेज बैठक की अध्यक्षत करते हुए उनसे देश के नगरों और शहरों के शहरों के स्टार्टअप पर खास ध्यान देने का आह्वान किया। मंत्री ने कहा कि वैश्विक उद्यम पूंजी कोष को निवेश के लिए नए क्षेत्रों पर गौर करने, युवा भारतीय उद्यमियों द्वारा तैयार किया किए बौद्घिक संपदा को बढ़ावा देने और सुरक्षित करने के लिए आमंत्रित किया तथा जोखिम पूंजी सहित बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश को बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ मुहैया कराने का आह्वान किया।  गोयल ने कहा कि सरकार ने स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए पहले ही कई कदम उठाए हैं और भविष्य में भी वह ऐसा करती रहेगी।
भारत में इस समय 55 उद्योगों में करीब 61,000 स्टार्टअप काम कर रहे हैं और इनमें से दूसरे एवं तीसरे दर्जे के शहरों का अनुपात 45 फीसदी है। स्टार्टअप परिवेश के लिए सरकार ने 49 नियामकीय सुधारों को लागू किया है ताकि कारोबार सुगम हो और पूंजी जुटाना आसान हो एवं अनुपालन बोझ कम हो सके।   
उद्यम पूंजी कोषों के साथ यह गोलमेज बैठक विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये स्टार्टअप इंडिया नवाचार सप्ताह के हिस्से के तौर पर आयोजित की गई। उद्यम पूंजी कोषों की तरफ से भी सरकार को कई सुझाव दिए गए।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में शामिल वीसी फंड भारतीय बाजार में 30 अरब डॉलर से भी अधिक परिसंपत्ति का प्रबंधन कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री 150 से अधिक स्टार्टअप से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कृषि, स्वास्थ्य, उद्यम प्रणाली, अंतरिक्ष सहित विभिन्न अन्य क्षेत्रों के 150 से अधिक स्टार्टअप के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। प्रत्येक समूह विभिन्न थीमों पर प्रधानमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुती देगा जिसमें दिखाया जाएगा कि किस प्रकार से स्टार्टअप भारत की जरूरतों को पूरा कर रही हैं। 

First Published : January 14, 2022 | 11:31 PM IST