प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से भारत में बने उत्पाद खरीदने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के अभियान ‘वोकल फॉर लोकल’ को सफल बनाने का आग्रह करते हुए शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 बचाव में एक अरब टीकाकरण और मौजूदा त्योहारी सीजन की वजह से देश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का अभियान स्वच्छ भारत अभियान की तरह ही सफल होगा।
मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ‘त्योहार का मौसम उन्हें (आर्थिक गतिविधियों को) और गति देगा। दीवाली के दौरान बिक्री काफी अधिक होती है और वर्ष के बाकी दिनों के कारोबार से इसकी तुलना की जाती है।’ उन्होंने कहा कि घरेलू और विदेश के विशेषज्ञ और एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में सरकार द्वारा शुरू की गई ‘गति शक्ति’ और नई ‘ड्रोन नीति’ जैसे सुधार, आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
गति शक्ति, हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल पोर्टल है जो वास्तव में प्रशासनिक उपकरण है जिसका उद्देश्य देश में मल्टीमॉडल परिवहन प्रणाली तैयार करना है। सरकार ने ड्रोन के लिए भी उदार नियमों की घोषणा की। मोदी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘आज कंपनियों में न केवल रिकॉर्ड स्तर पर निवेश हो रहा है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। स्टार्टअप में निवेश किया जा रहा है। बड़ी तादाद में यूनिकॉर्न बन रहे हैं। आवासीय क्षेत्र में भी नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। हर क्षेत्र में गतिविधियां देखी जा रही हैं चाहे वह पर्यटन, मनोरंजन या खेल क्षेत्र क्यों न हो।’
मोदी ने कहा कि एक अरब टीके दिए जाने से छोटे कारोबारों, फेरीवालों और पटरी वाले विक्रेताओं के लिए उम्मीद की किरण जगी है। उन्होंने याद किया, ‘एक वक्त विदेशों में बने सामानों के लिए लोगों की बड़ी दिलचस्पी थी। लेकिन आज देशवासी महसूस कर रहे हैं कि ‘मेक इन इंडिया’ में बड़ी ताकत है। इसलिए हमें देश के लोगों द्वारा बनाए गए सामान खरीदने पर जोर देना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि पिछले साल दीवाली के दौरान लोगों के दिलो-दिमाग में तनाव था लेकिन अब टीकाकरण अभियान की वजह से भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे देश में बने टीके मुझे सुरक्षा दे सकते हैं तो देश में बनाए गए सामान भी मेरी दीवाली को और भव्य बना सकते हैं।’
प्रधानमंत्री ने लोगों से त्योहारों को मनाते समय अपने सुरक्षा एहतियात नियमों में लापरवाही न बरतने और मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए भी कहा।
उन्होंने कहा कि उस अवधि के दौरान भी जब कोविड-19 से देश प्रभावित था तब कृषि क्षेत्र ने अर्थव्यवस्था को समर्थन दिया। अब सरकार रिकॉर्ड स्तर पर खाद्यान्न की खरीद कर रही है और किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि एक अरब टीकाकरण ‘नए भारत की छवि’ को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘हमने सुनिश्चित किया है कि वीआईपी संस्कृति हमारे टीकाकरण अभियान पर हावी न हो और सभी के साथ समान व्यवहार किया जाए।’ मोदी ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम ‘विज्ञान संचालित और विज्ञान पर आधारित’ है। मोदी ने कहा कि लोगों की भागीदारी अभियान ही रक्षा की पहली पंक्ति थी और कोविड-19 से बचाव के लिए देश की क्षमता के बारे में उठी कई आशंकाओं का भारतीयों ने एक अरब टीके लेकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। मोदी ने कहा, ‘अन्य देशों के लिए, टीके का अनुसंधान और विकास कोई नई बात नहीं है। भारत आमतौर पर दूसरे देशों से टीके आयात करता था। शुरुआत में, यह सवाल किया गया था कि क्या भारत महामारी से बच पाएगा। टीकाकरण का क्या होगा? इसके लिए पर्याप्त पूंजी है? लेकिन अब सभी सवालों के जवाब मिल गए हैं। भारत को अब एक सुरक्षित स्थान माना जाएगा।’
भारत ने चीन के बाद दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा टीके लगाए हैं। चीन ने अपने नागरिकों को 2.2 अरब से अधिक खुराक दी है। भारत की लगभग 31 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है जबकि 75 प्रतिशत को पहली खुराक मिली है।
देश में अब तक 3.4 करोड़ कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 452,000 से अधिक लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
भारत की उपलब्धि महामारी को हराने में दुनिया की मदद करेगी: अमेरिकी सांसद
भारत को कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार करने की उपलब्धि पर अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता से दुनिया को इस वैश्विक महामारी को हराने में मदद मिलेगी। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष ग्रेगरी मीक्स ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में यह अहम उपलब्धि हासिल करने पर भारत को बधाई।’ उन्होंने कहा, ‘औषधि और टीका निर्माण में वैश्विक नेता के तौर पर भारत की सफलता से दुनिया को इस वैश्विक महामारी को हराने में मदद मिलेगी।’ भाषा
भारत कोविड से लड़ाई के वैश्विक प्रयासों में मजबूत भागीदार बना हुआ है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड रोधी टीके की 100 करोड़ खुराक दिए जाने की भारत की उपलब्धि पर बधाई देने वाले विश्व के नेताओं का शुक्रवार को धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि देश महामारी से लड़ाई के वैश्विक प्रयासों में एक मजबूत भागीदार बना हुआ है। कोविड रोधी टीकाकरण के तहत एक अरब खुराक दिए जाने की उपलब्धि हासिल होने के एक दिन बाद भी भारत को विभिन्न राष्ट्रों और सरकारों के प्रमुखों से बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 रोधी टीके की एक अरब खुराक लगाने पर मेरे मित्र नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को बधाई। एक बड़ी उपलब्धि। भारत और ऑस्ट्रेलिया हिंद-प्रशांत क्षेत्र में टीके की पहुंच बढ़ाने के लिए क्वाड में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।’ भाषा
44 जिले कोरोना मुक्त
उत्तर प्रदेश के 75 में से अब बस तीन जिलों में ही कोरोना के नए मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश के तीन जिलों में केवल तीन नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि कुल सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 85 रह गई है। प्रदेश के 44 जिले पूरी तरह से कोरोना मुक्त घोषित कर दिए गए हैं जबकि 18 जिलों में केवल एक-एक सक्रिय मरीज का उपचार हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कोरोना रोकथाम के लिए गठित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम 9 की बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश के 72 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में 64.35 फीसदी आबादी को टीके की पहली खुराक लग गई है जबकि 19.26 फीसदी का टीकाकरण चक्र पूरा हो गया है। बीएस