facebookmetapixel
300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जाना

देसी दवा की खुराक से तगड़ा होगा ड्रैगन

Last Updated- December 05, 2022 | 7:15 PM IST

भारतीय बाजार में सस्ती बल्क ड्रग्स (दवाइयों में इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा माल) झोंकने के बाद अब चाइनीज कंपनियां तैयार उत्पाद (दवा) उतारने की योजना बना रही है।


चीन की दवा निर्माता कंपनियों का मानना है कि उनके उत्पाद काफी कम दाम पर उपलब्ध होंगे, जिससे भारतीय दवा कंपनियों की परेशानी बढ़ सकती है।औद्योगिक सूत्रों के मुताबिक, चाइनीज कंपनियां तमाम ऐसी दवाओं को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही हैं, जिसकी कीमत भारत में निर्मित दवाओं से करीब आधी होगी। इनमें टेबलेट, कैप्सूल, परंपरागत दवाइयां, स्वास्थ्य उपकरण, मेडिकल ड्रेसिंग से संबंधित उत्पाद शामिल हैं।


हालांकि भारतीय कंपनियों को इस बात से राहत मिल सकती है कि चाइनीज कंपनियां फिलहाल ब्रांडेड रिटेल सेंगमेंट में नहीं आ रही हैं, बल्कि उनका ध्यान बल्क बाजार की ओर है। ब्रांडेड दवाओं का निर्मण जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां करती हैं, वहीं बल्क की आपूर्ति छोटे-छोटे उद्योगों में क्लिनिक आदि के लिए दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है। चीन की नजर ऐसे ही लघु उद्योगों पर है।


स्मॉल फर्मा इंडस्ट्रीज कंफेडरेशन (एसपीआईसी) के महासचिव जगदीप सिंह का कहना है कि भारत में एंटीबॉयोटिक के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 250 एमजी के टेरासाइक्लिन कैप्सूल के लिए बल्क की कीमत 355 रुपये है, जिससे 1000 कैप्सूल का निर्माण किया जा सकता है।


जबकि चाइनीज कंपनियों की ओर से यह 194 रुपये में ही उपलब्ध कराने की बात की जा रही है।  अगर इसमें परिवहन शुल्क और कर लागत के तौर पर 25 फीसदी राशि अतिरिक्त जोड़ दें, तो भी चाइनीज टेरासाइक्लिन की कीमत 250 से कम ही होगी। ऐसे में भारतीय कंपनियां, जो ऐसी दवाइयों का उत्पादन करती हैं, उस पर व्यापक असर पड़ेगा।

First Published - April 7, 2008 | 2:21 AM IST

संबंधित पोस्ट