facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

बाजार में दीवाली खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ से गदगद व्यापारी

Last Updated- December 11, 2022 | 1:24 PM IST

दीवाली नजदीक आते ही बाजार में रौनक तो पहले ही आ चुकी थी लेकिन धनतेरस के एक दिन पहले मुंबई सहित पूरे राज्य के लगभग सभी बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। खरीदारों की भारी भीड़ से दुकानदार व दूसरे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। हालांकि भारी भीड़ के कारण खरीदारी करने निकले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। काम काज के लिए घर से निकले लोगों को भी जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ा।
मुंह बोले दाम पर बिक रहा माल

घरों की सजावाट व गिफ्ट के सामनों के लिए मुंबई का प्रसिद्ध बाजार क्राफर्ड मार्केट इलाके में ग्राहकों की भीड़ दीवाली के सामान की खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़ी है। यही हाल शहर के दूसरे बाजार दादर, परेल, बांद्रा, माटुंगा, घाटकोपर बोरीवली आदि जगहों का हैं। वहां पर भारी भीड़ से सड़कों पर चलने तक की जगह नहीं बची। मुंबई और आसपास के इलाकों के सभी बाजार में शाम तक भीड़ इस कदर बढ़ गई मानों सभी लोग घरों से निकलकर दीवाली खरीदारी में लग गए हैं। दुकानदारों के पास बात सुनने तक समय नहीं बचा, यानी मुंह बोले दाम पर लोग सामान खरीद रहे हैं। खरीदारी के लिए निकले लोगों के कारण जगह जगह जाम लग गया जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
कोरोना के बाद बाजार में लौटी रौनक

दुकानदारों का कहना है कि दीवाली के समय हर व्यक्ति अपनी जरूरत और हैसियत के हिसाब से खरीदारी करता है। लोग परिवार के साथ खरीदारी करने आते हैं इसलिए दीवाली के तीन-चार दिन पहले से बाजार में भीड़ हमेशा होती थी लेकिन कोरोना पाबंदियों के कारण पारंपरागत बाजार में भीड़ कम हुई थी। इस बार कोरोना पाबंदियां हटने और लोगों के मन से डर निकल जाने के कारण लोग खरीदारी करने निकले हैं। दुकानदारों की माने तो अब दीवाली के दिन तक बाजार में ऐसी ही भीड़ रहने वाली है। मुंबई के अलावा ठाणे, पुणे, नागपुर, औरंगाबद, नासिक सहित सभी बाजार में दीवाली की खरीदारी बड़े पैमाने पर देखने को मिल रही है।
खरीदारी के लिए लोग देर रात तक बाजार में आ रहे 

दीपावली की खरीदारी के लिए प्रदेश के बड़े शहरों के बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ने का नजारा शहर के बाजार में हर तरफ देखने को मिल रहा है। कपड़ा बाजार, पटाखा बाजार, बुलियन बाजार के अलावा घर की साज-सज्जा में इस्तेमाल होने वाला सारा सामान खरीदने के लिए देर रात तक लोग बाजार में उमड़ रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने तैयारी की लेकिन सड़कों पर वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन की तैयारियां फेल हो गई। यातायात विभाग के अनुसार सामान्य दिन के अपेक्षा आज लगभग दोगुने वाहन सड़क पर हैं। खरीदारी करने के लिए लोग गाड़ियां खड़ी करके घंटों चले जाते हैं जिसके कारण जाम की समस्या पैदा हुई है। हम लोगों से अपील करते हैं कि बाजार और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में वाहन लाने से बचे।
टूटेंगे इस बार कारोबार के पिछले सभी रिकॉर्ड 

कैट के महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया मुंबई की तरह पुणे, नागपुर, नवी मुंबई, ठाणे सहित राज्य के सभी बाजारों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं । ग्राहकी देखकर कहा जा सकता है कि इस बार कारोबार के पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। व्यापारी खुश है, भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी भीड़ से लोगों को परेशानी हो रही है क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने शुरू से ध्यान नहीं दिया।
व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश में इस साल दीवाली का मौसम अच्छा रहेगा। हालांकि शहर में खरीदारी के लिए इतनी भीड़ देखकर व्यापारियों में खुशी का माहौल है। कैट के महानगर महामंत्री तरुण जैन ने लोगों से आह्वान किया की परंपरागत व्यापारी मजबूत करने के लिए बाजारों में आकर खरीदी करें जिससे दुकानदार एवं उनके कर्मचारी और उनके परिवार को दीवाली मनाने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के 2 वर्षों के बाद इस वर्ष बिना किसी प्रतिबंध के लोग बाजारों में आ जा सकते हैं। इसलिए लोगों में भी जोश है, उधर ऑनलाइन के माध्यम से भी लोग बड़ी मात्रा में खरीदी कर रहे हैं। लेकिन ऐसे भी ग्राहक है जो अभी भी बाजारों में जाकर खरीदारी करना पसंद करते हैं।

First Published - October 21, 2022 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट