Delhi power demand
Delhi Power Demand: भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में आज बिजली की अधिकतम मांग सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई।
दिल्ली में बिजली की मांग ने एक दिन पहले ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा था और आज अब तक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस, बीच देश भर में 20 मई को बिजली की अधिकतम मांग 2,28,719 मेगावॉट दर्ज की गई।
दिल्ली में कितनी पहुंची बिजली की मांग?
राष्ट्रीय राजधानी में बीते कुछ दिनों से बिजली की मांग (Power Demand in Delhi) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में आज दिन में 3 बजकर 33 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 7,572 मेगावाट दर्ज की गई। जो इस साल की अब तक की सबसे अधिक मांग है।
रविवार को रात 11 बजकर 26 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 7,164 मेगावाट थी। इस तरह एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग में 5.70 फीसदी इजाफा हुआ है। बिजली की अधिकतम मांग ने आज पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पिछले साल 22 अगस्त को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7,438 मेगावाट दर्ज की गई थी।
बीएसईएस डिस्कॉम की बीआरपीएल ने 3,404 मेगावॉट और बीबाईपीएल ने 1,728 मेगावॉट , जबकि टाटा पावर डिस्कॉम की टीपीडीडीएल ने 2,225 मेगावॉट बिजली की अ धिकतम मांग की पूर्ति की।
दिल्ली में कहां तक जा सकती है बिजली की अधिकतम मांग?
DTL के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। आज तो इसकी मांग के सारे रिकॉर्ड टूट गए।
आमतौर पर दिल्ली में जुलाई-अगस्त में उमस बढ़ने के दौरान बिजली की अधिकतम मांग के रिकॉर्ड टूटते हैं। लेकिन इस साल मई महीने में ही बिजली की अधिकतम मांग सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गई है।
इसी तरह गर्मी पड़ती रही है तो इस महीने ही बिजली की अधिकतम मांग 8,000 मेगावॉट को पार कर सकती है और इस साल यह 8,200 मेगावॉट पहुंचने की संभावना है।