विज्ञापन क्षेत्र से जुड़े संदीप गोयल के नेतृत्व में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (आईआईएचबी) ने मंगलवार को अपनी टीआईएआरए रिसर्च रिपोर्ट के नतीजों को जारी किया जिसमें देश की मशहूर हस्तियों को लेकर व्यापक अध्ययन किया गया था। इसमें 64 विशेषताओं पर गौर किया गया जिनमें इन शख्सियतों की छवि, व्यक्तित्व और मानवीय कारकों को शामिल किया गया था और उसके ही हिसाब से मशहूर हस्तियों का एक स्कोर तैयार किया जाता है जिसे टीआईएआरए रेटिंग कहा जाता है। टीआईएआरए दरअसल भरोसा, पहचान, आकर्षण, संम्मान और अपील के लिए एक संक्षिप्त शब्द है ।
रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पडुकोणे भारत की सबसे खूबसूरत शख्सियत हैं। टीआईएआरए रेटिंग में उनका स्कोर 59.9 है। पडुकोणे बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत महिलाओं की फेहरिस्त में सबसे आगे रहने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन से भी आगे हैं जिनका स्कोर 45 है। टेलीविजन में दिव्यांका त्रिपाठी दहिया 39.1 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। क्रिकेटर मिताली राज को खेल हस्तियों केबीच सबसे खूबसूरत शख्सियत के लिए वोट दिया गया है। वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 90 अंकों के साथ देश की सबसे सम्मानित मशहूर हस्तियों में शुमार हो गए हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्षय कुमार 93.5 के स्कोर के साथ सबसे ज्यादा आकर्षक शख्सियत हैं जबकि मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली नए रुझानों को अपनाने में सबसे आगे हैं। दीपिका पडुकोणे 60.3 अंकों के साथ भारत की सबसे आकर्षक शख्सियत भी बन गई हैं। वहीं बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर सबसे ज्यादा आकर्षक माने गए हैं। टेलीविजन के क्षेत्र में रणविजय सिंह और शिल्पा शेट्टी आकर्षक शख्सियत की फेहरिस्त में शीर्ष पर हैं। खेल के क्षेत्र में विराट कोहली और सानिया मिर्जा शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। जहां तक जोडिय़ों की बात है तो विरुष्का की जोड़ी सबसे ज्यादा आकर्षक मानी गई है। इस रिपोर्ट के लिए जमीनी स्तर का अध्ययन जापान की शोध एजेंसी राक्यूटेन द्वारा किया गया था जिसने मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलूरु, कोलकाता और अहमदाबाद सहित 23 शहरों में 60,000 से अधिक लोगों से सवालों का जवाब मांगा था। गोयल का कहना है कि इस अध्ययन में 180 हस्तियों को शामिल किया गया था जिनमें बॉलीवुड से 69, टेलीविजन से 67, खेल से 37 और सात सेलेब्रिटी जोड़े शामिल थे। गोयल ने बताया कि इसमें कुल 100 से अधिक डेटा अंक है जिनका विश्लेषण में इस्तेमाल किया गया है।
