दिल्ली: घटने लगे कोरोना मरीज व संक्रमण दर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:13 PM IST

दिल्ली में अब कोरोना मामलों में कमी आने लगी है। रोजाना मामलों की संख्या अब घटकर एक हजार से नीचे चली गई। संक्रमण दर भी घटकर 5 फीसदी के करीब आ गई है। बीते कुछ दिनों से संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे चल रही है। 10 दिन पहले संक्रमण दर 20 फीसदी के करीब पहुंच गई थी। कोरोना मामले घटने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी घट रही है।

दिल्ली में गुरुवार को बीते 24 घंटे में 702 कोरोना मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 4.49 फीसदी रही, जबकि 10 दिन पहले 19.20 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई थी। इस तरह से 10 दिन के दौरान संक्रमण दर घटकर एक चौथाई रह गई है।

सप्ताह भर से संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे बनी हुई है। संक्रमण दर में गिरावट के साथ ही कोरोना मामले भी घट रहे हैं। बीते 4-5 दिन से रोजाना कोरोना मामले एक हजार से कम आ रहे हैं। जबकि इससे पहले इस माह काफी दिन रोजाना मामलों की संख्या 2,000 से ज्यादा रही। अब कोरोना मामलों की संख्या कम होने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घट रही है। दिल्ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 3,654 है। 10 दिन पहले यह संख्या 6,867 थी।

इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 9,421 बेड आरक्षित हैं। जिनमें 381 बेड ही भरे हैं। जाहिर है 96 फीसदी बेड खाली हैं। जो दर्शाता है कि कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की कम जरूरत पड़ रही है। दिल्ली में अब तक करीब 19.97 लाख लोगों को कोरोना हो चुका है। इनमें से 19.66 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 26,446 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस माह दिल्ली में कोरोना मामले तेजी से बढ़ने के कारण सार्वजनिक जगहों पर मास्क न लगाने पर 500 रुपये जुर्माना लागू किया गया था।  
 

First Published : August 28, 2022 | 5:50 PM IST