Stock Market Today: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से पहले भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई। शुरुआती गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स 34 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ।
फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर नतीजे जारी करने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख और शुरूआती कारोबार के दौरान IT स्टॉक्स में 2 प्रतिशत तक की गिरावट के चलते बाजार आज लगभग सपाट बंद हुआ।
सेंसेक्स 33.57 अंक चढ़ा
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 33.57 अंक या 0.05 प्रतिशत चढ़कर 69,584.60 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक तक लुढ़क गया था। हालांकि, बाद में गिरावट से उबरते हुए यह हरे निशान में बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 19.95 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 20,926.35 अंक पर बंद हुआ। निफ़्टी की 31 कंपनियों के शेयर ग्रीन जबकि 19 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन और टाटा स्टील के शेयर प्रमुख लाभ में रहे।
Top Losers
दूसरी तरफ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
FIIs
स्टॉक एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने 76.86 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
बता दें कि घरेलू और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने भविष्य में जल्द ब्याज दरों में कटौती की संभावना को कम कर दिया है। इससे निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा है।
भारत की खुदरा मुद्रास्फीति तीन महीने में सबसे तेज वृद्धि
नवंबर में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) तीन महीने में सबसे तेज वृद्धि के साथ 5.55 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो अक्टूबर में 4.87 प्रतिशत और सितंबर में 5.02 प्रतिशत थी।
यह आंकड़ा आरबीआई के 4 फीसदी के लक्ष्य से ज्यादा है। हालांकि, फिर भी यह लगातार तीसरे महीने यह केंद्रीय बैंक के संतोशजनक स्तर 2-6 प्रतिशत के दायरे में बनी हुई है।
इससे पहले दो दिन की तेजी के बाद मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 377.50 अंक या 0.54 प्रतिशत गिरकर 69,551.03 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 90.70 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 20,906.40 रहा था।