भगत सिंह की प्रतिमा
हमारे देश की संसद में कई विख्यात राजनीतिक शख्सियतों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। अब जल्द ही संसद में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।
लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का कहना है कि अगस्त तक भगत सिंह की प्रतिमा संसद भवन की मुख्य इमारत में लगाई जाएगी।
जाने-माने शिल्पकार राम सुतार को इस प्रतिमा को बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।
इसके खर्च का भुगतान लोकसभा सचिवालय करेगी। इस भव्य प्रतिमा को इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा के पास स्थापित किया जाएगा।
मोबाईल का पंगा
ब्लैकबेरी वायरलेस मोबाईल कई मायने में बेहद सुविधाजनक होता है।
मसलन इसमें ईमेल, ई-फैक्स और वायरलेस सूचना सेवा भी मुहैया कराई जाती है।
आजकल जो भी अधिकारी ब्लैकबेरी मोबाईल पर मिलने वाली ‘खास ईमेल सेवा’ पर काम कर रहे हैं यह उनके लिए सुरक्षा की आशंका का मसला बन जाता है।
जिनके पास इस तरह का मोबाइल है वे अब अचानक खुले तौर पर उसका इस्तेमाल करते हुए शर्माते हैं।
कुछ विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि दूसरे देशों के दफ्तर में ब्लैकबेरी सेवा के लिए पहले से ही विशेष सुरक्षा सेवा के तहत इसे मान्यता दी जाती है।
जबकि भारत सरकार ने इसके लिए कोई प्रोटोकॉल तय नहीं किया गया है।
उच्च पदों के अधिकारियों को ‘नेशनल इंर्फोमेटिक सेंटर’ से ऑफिशियल ईमेल आईडी दी जाती है, जबकि कई अधिकारियों को प्राईवेट ईमेल का सहारा लेना पड़ता है।
साथ ही इसी ईमेल आईडी को उन्हें अपने विजिटिंग कार्ड पर भी लिखना पड़ता है।