जीएसएम मोबाइल उद्योग ने मार्च के दौरान 76 लाख नए ग्राहक जोड़े जो देश में जीएसएम सेवाएं शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
जीएसएम परिचालकों के संगठन सीओएआई ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही देश भर में जीएसएम ग्राहकों की संख्या बढ़कर 19.23 करोड़ हो गई है। सीओएआई के महानिदेशक टी वी रामचंद्रन ने कहा कि आक्रामक नेटवर्क विस्तार, सस्ती कीमत, सेवाओं के विकल्प के कारण इतनी ज्यादा संख्या में नए ग्राहक जुड़े हैं।