आयुष क्षेत्र में 6,000 करोड़ का निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:41 PM IST

तीन दिवसीय वैश्विक आयुष निवेश और नवोन्मेष शिखर सम्मेलन-2022 के दूसरे दिन तक परंपरागत दवा क्षेत्र ने करीब 28 कंपनियों की ओर से 6,000 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता आकर्षित की है। आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा ने घोषणा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र आने वाले महीनों में वृद्धि के अपने ही रिकॉर्ड को तोडऩे वाला है। कोटेचा ने कहा कि आयुष मंत्रालय को 28 कंपनियों से 6,000 करोड़ रुपये का एलओआई प्राप्त हुआ है। भारत में 35 से अधिक छावनी क्षेत्रों में आयुष सुविधा केंद्र शुरू करने के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ विभिन्न देशों के संग कई समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस निवेश प्रतिबद्धता से 5,50,000 से अधिक नौकरियों का सृजन और 76 लाख लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
कोटेचा ने कहा कि आयुष क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में सरकार का बजट वर्ष 2014 के 691 करोड़ रुपये से चार गुना से भी ज्यादा बढ़कर पिछले बजट में 3,050 करोड़ रुपये हो गया है। बाजार भी वर्ष 2014 के 22,000 करोड़ रुपये की तुलना में तेजी से बढ़ते हुए 1.14 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। आयुष क्षेत्र में खासा विकास देखा गया है, जो वर्ष 2014 के तीन अरब डॉलर से बढ़कर अब 18 अरब डॉलर से भी अधिक हो गया है।

First Published : April 21, 2022 | 11:43 PM IST