महाराष्ट्र में चुनाव भले ही अभी नहीं है लेकिन यहां का राजनीतिक पारा चुनावी राज्यों से कम नहीं है। हर दिन राजनीति हलचल देखने को मिल रही है। औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदलकर मराठा राजा छत्रपति संभाजी के नाम करने का ऐलान केन्द्रीय मंत्री भगवत कराड ने करते हुए कहा कि औरंगाबाद समेत देश के 13 हवाई अड्डों का नाम बदलने के लिए एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है और कैबिनेट उस पर निर्णय लेगी।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भगवत कराड ने कहा कि हवाई अड्डे का नाम बदलकर मराठा राजा छत्रपति संभाजी के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र को पहले भेजा गया था। डॉ कराड ने कहा कि मैं इस मुद्दे को नियमित रूप से देख रहा हूं। देश में कम से कम 13 हवाई अड्डों का नाम बदला जाना है और कैबिनेट इन हवाई अड्डों के बारे में फैसला लेगी।
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि दिल्ली जाने वाले जनप्रतिनिधियों को हवाई अड्डे का नाम बदलने के मामले को देखना चाहिए और इसे बदलवाना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने 2020 में औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया।
उद्योग मंत्री एवं शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस का सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी गठबंधन राज्य के लोगों से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रस्ताव का भाजपा भी समर्थन कर चुकी है।