मास्क के निर्यात से हो सकता है 1,000 करोड़ रु सालाना कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:59 PM IST

अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी) के चेयरमैन डॉ ए शक्तिवेल ने कहा कि एन-95/एफएफपी-2 मास्कों के निर्यात पर प्रतिबंध खत्म किए जाने और सभी तरह के मास्क का निर्यात शुरू करने से करीब 1,000 करोड़ रुपये का सालाना कारोबार हो सकता है।
उन्होंने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को धन्यवाद देते हुए कहा कि विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) से जुड़े प्रावधानों की अधिसूचना जारी करने से परिधान निर्यातकों के 464 करोड़ रुपये के लंबित दावे मिल सकेंगे। शक्तिवेल ने कहा, ‘एन-95 के निर्यात पर प्रतिबंध खत्म किए जाने से पर्सनल प्रोटेक्टिव इकिक्वपमेंट (पीपीई) के तहत आने वाले सभी सामान के लिए वैश्विक बाजार खुल जाएगा, जिसका कारोबार अगले 5 साल में 60 अरब डॉलर पहुंचने की संभावना है। इससे घरेलू पीपीई विनिर्माताओं को लाभ होगा और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।’ भारत में रोजाना 50 लाख से ज्यादा एन-95 और 2/3 बार इस्तेमाल वाले मास्क बन रहे हैं।

First Published : October 7, 2020 | 11:25 PM IST