अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका टेक निर्यात पर सुरक्षा संबंधी पाबंदियों के बारे में चीन की शिकायतें सुनेगा: Yellen

अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि US technology exports पर सुरक्षा संबंधी पाबंदियों के बारे में चीन की शिकायतों को सुनेगा

Published by
भाषा   
Last Updated- July 09, 2023 | 5:46 PM IST

अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने संबंधों में तनाव खत्म करने के उद्देश्य से की चीन की यात्रा समाप्त करते हुए रविवार को कहा कि उनका देश अमेरिकी प्रौद्योगिकी निर्यात पर सुरक्षा संबंधी पाबंदियों के बारे में चीन की शिकायतों को सुनेगा। येलेन ने व्यापार पर ‘‘लक्षित उपायों’’ का बचाव किया।

चीन की नेताओं की शिकायत है कि इन प्रतिबंधों का उद्देश्य टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री को क्षति पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन ‘‘अनावश्यक दुष्परिणामों से बचना’’ चाहता है लेकिन उन्होंने संभावित बदलावों का कोई संकेत नहीं दिया।

टेक, सुरक्षा एवं ताइवान और अन्य मुद्दों पर विवाद के कारण अमेरिका और चीन के संबंध दशकों बाद अपने सबसे निचले स्तर पर है। चीन की एक बड़ी शिकायत सुरक्षा आधार पर प्रोसेसर चिप और अन्य अमेरिकी प्रौद्योगिकी तक पहुंच से जुड़ी है जिससे सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के स्मार्टफोन, ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य उद्योगों के विकास को नुकसान पहुंचने का खतरा है।

येलेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम संवाद के माध्यम शुरू करेंगे ताकि वे हमारे कदमों को लेकर चिंताओं को व्यक्त कर सके और हम अपने कदमों के अनापेक्षित परिणामों पर प्रतिक्रिया दे सकें।’’ उन्होंने 10 घंटे चली बैठकों में चीन की सत्तारूढ़ पार्टी में दूसरे शीर्ष नेता प्रधानमंत्री ली क्विंग तथा अन्य अधिकारियों से बातचीत की।

उन्होंने शनिवार को चीन के अपने समकक्ष एवं उप प्रधानमंत्री ली लिफेंग से बातचीत की। येलेन को सरकारी मीडिया में काफी कवरेज मिली लेकिन चीनी अधिकारियों ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि वे औद्योगिक या अन्य नीतियों में बदलाव करेंगे जिन्हें अमेरिका तथा अन्य देशों की सरकार बीजिंग की मुक्त व्यापार की प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन बताती है।

Also read: PMLA: GST पर होगी ED की नजर, टैक्स चोरी करने वालों पर सरकार ने लिया बड़ा ऐक्शन

अमेरिकी वित्त मंत्री ने रविवार को घोषणा की कि बड़े विवादों या भविष्य की योजनाओं पर कोई समझौता नहीं हुआ है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उनका विभाग और चीनी अधिकारी ‘‘और अधिक नियमित रूप से’’ संवाद करेंगे।

Also read: FPI Flow: ‘भारत में खरीदो, चीन में बेचो’ की रणनीत अपना रहे विदेशी निवेशक

येलेन ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त करने की कोशिश की कि वाशिंगटन अपनी अर्थव्यवस्था को चीन से अलग नहीं करना चाहता है लेकिन वह व्यापार में ‘‘जोखिम को कम’’ करने की कोशिश करता है। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान ‘‘स्वस्थ आर्थिक प्रतिस्पर्धा’’ की अपील की। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ ‘‘बलपूर्वक गतिविधियों’’ के बारे में चीनी अधिकारियों के समक्ष चिंताएं व्यक्त की है। येलेन ने शनिवार को चीन से जलवायु परिवर्तन एवं अन्य वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग करने की अपील की थी।

Also read: सेंसेक्स की टॉप 10 में छह कंपनियों का M-cap 1.19 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

राष्ट्रपति बाइडन के जलवायु दूत जॉन कैरी अमेरिका के अगले वरिष्ठ अधिकारी होंगे जो आगामी सप्ताह में चीन की यात्रा करेंगे। चीन और अमेरिका जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार कार्बन के दुनिया के शीर्ष उत्सर्जक हैं।

First Published : July 9, 2023 | 5:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)