अंतरराष्ट्रीय

World Bank president नॉमिनी अजय बंगा दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

Published by
भाषा
Last Updated- March 24, 2023 | 10:08 AM IST

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिका की ओर से नामित अजय बंगा दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान उनकी निर्धारित बैठकों को रद्द कर दिया गया है।

वित्त मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, बंगा की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात नहीं होगी क्योंकि वह पृथक-वास में है। इससे पहले वाशिंगटन में अमेरिकी वित्त विभाग ने बताया था, “नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं लेकिन उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है। स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वह पृथक-वास में हैं।” बंगा का नयी दिल्ली का दौरा (23 और 24 मार्च) उनकी विश्व यात्रा का अंतिम पड़ाव है।

उन्होंने अफ्रीका से अपनी यात्रा की शुरू की थी जिसके बाद वह यूरोप, लातिन अमेरिका होते हुए एशिया पहुंचे। भारत की यात्रा के दौरान 63 वर्षीय बंगा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलना था।

भारत ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है। विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि भारतीय नेताओं के साथ उनकी “चर्चाएं भारत की विकास प्राथमिकताओं, विश्व बैंक और वैश्विक आर्थिक वृद्धि के लिए चुनौतियों पर केंद्रित होंगी।’’

First Published : March 24, 2023 | 10:08 AM IST