इजराइली सेना की कार्रवाई में शुक्रवार को वेस्ट बैंक में दो वांछित फलस्तीनी मारे गये। इजराइली घरेलू सुरक्षा एजेंसी ‘शिन बेट’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इजराइली सेना के सैन्य अभियान के कुछ दिन बाद यह कार्रवाई की गई है। इजराइल ने इस सप्ताह की शुरुआत में जेनीन शरणार्थी शिविर में दो दिन का सैन्य अभियान चलाया था जिसमें कम से कम 12 फलस्तीनियों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बेघर हो गये थे।
इस अभियान में एक इजराइली सैनिक भी मारा गया था। यह दो दशक में इलाके में इजराइल का सबसे बड़ा सैन्य अभियान था। सुरक्षा एजेंसी ‘शिन बेट’ ने कहा कि इस सप्ताह पुलिस वाहन पर गोलीबारी करने वाले फलस्तीन के दो लोग वेस्ट बैंक के नाबलुस शहर में इजराइली सैनिकों की कार्रवाई में मारे गये।
इजराइली गोलीबारी में दो लोग मारे गये
फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली गोलीबारी में दो लोग मारे गये और इनकी पहचान खैरी मोहम्मद सारी शाहीन (34) और हमजा मोय्यद मोहम्मद मकबूल (32) के रूप में हुई है।
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने शुक्रवार के अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इजराइल आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया करने के लिए अपनी कार्रवाई जारी रखेगा।