अंतरराष्ट्रीय

Vietnam Fire: वियतनाम की राजधानी में इमारत में आग लगने से 56 लोगों की मौत

अपार्टमेंट में लगभग 150 लोग रहते थे और वहां से निकाले गए 70 में से 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 13, 2023 | 9:08 PM IST

वियतनाम की राजधानी हनोई में नौ मंजिला इमारत में आग लगने से चार बच्चों सहित कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य झुलस गये। सरकारी मीडिया ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।

पुलिस ने इमारत के मालिक को हिरासत में लिया

सरकारी ‘वियत नाम न्यूज’ ने बुधवार की शाम बताया कि जिन 56 लोगों की मौत हुई है, उनमें से पुलिस ने 39 पीड़ितों की पहचान कर ली है। मृतकों की संख्या के बारे में प्रारंभिक रिपोर्ट स्पष्ट नहीं थी क्योंकि घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि आग मंगलवार मध्यरात्रि के आसपास लगी और सुबह इस पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने इमारत के मालिक को हिरासत में ले लिया है।

अधिकारी आग लगने के कारणों की कर रहे जांच

राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल ‘वीटीवी’ ने कहा कि मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि इमारत का कितना हिस्सा जल गया है। अपार्टमेंट में लगभग 150 लोग रहते थे और वहां से निकाले गए 70 में से 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। पिछले साल दक्षिणी वियतनाम के बिन्ह डुओंग प्रांत में एक कराओके पार्लर में भीषण आग लगने की वजह से 32 लोगों की मौत हो गई थी।

First Published : September 13, 2023 | 9:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)