facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

अमेरिका में गाड़ियों की बिक्री का ग्राफ गिरा

Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

अमेरिका में आर्थिक मंदी की वजह से केवल घरों के खरीददार ही कन्नी नहीं काटने लगे हैं बल्कि देश में कारों की खरीददारी पर भी इस दौरान खासा असर पड़ा है। कार के खरीददारों ने फरवरी महीने के दौरान खरीददारी में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। देश में दो प्रमुख कार निर्माता कंपनियों बिग थ्री यूएस और प्रतिद्वंद्वी जापानी कंपनी टोयोटा की बिक्री का ग्राफ नीचे गिरा है। साथ ही देश में खरीद ऐसे वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं जिनसे ईंधन की खपत कम होती है। यही वजह है कि ट्रकों और स्पोट्र्स युटिलिटी गाड़ियों की बिक्री में कमी देखी जा रही है। टोयोटा जिसकी गाड़ियों ने अमेरिका में बिक्री में लगातार 12 वर्षों तक रिकार्ड वृद्धि दर्ज की है, उसे भी पिछले तीन महीनों के दौरान बिक्री में नुकसान उइाना पड़ा है। फरवरी महीने में कंपनी की गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा 1,82,169 रहा जो कि 6.6 फीसदी कम है। टोयोटा ने पिछले वर्ष फोर्ड को पछाड़ते हुए अमेरिकी बाजार में कार निर्माता कंपनियों के रूप में दूसरा पायदान हासिल कर लिया था। हालांकि यह अलग बात है कि फोर्ड मोटर्स को भी बिक्री में नुकसान उठाना पड़ा था। फरवरी महीने में फोर्ड की गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा 1,96,681 रहा है जो कि 6.9 फीसदी कम है। फोर्ड ने इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए उचित कदम उठाने का मन बनाया है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में अपने उत्पादन को 10 फीसदी घटाकर 7,30,00 करने की घोषणा की है। अमेरिका में फोर्ड के अध्यक्ष मार्क फील्ड ने कहा, ”उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे लिए आवश्यक है कि हम उचित कदम उठाएं।” वहीं जेनरल मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री में फरवरी में 13 फीसदी की कमी आई है और इनकी बिक्री का ग्राफ 2,70,423 पर रहा।

First Published - March 4, 2008 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट