facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

‘डर्टी बम’ से संबंधित रूसी दावे की जांच करेगी संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी

Last Updated- December 11, 2022 | 1:00 PM IST

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह यूक्रेन के उन दो स्थानों पर निरीक्षक भेज रहे हैं, जहां रूस ने “डर्टी बम” तैयार करने से संबंधित गतिविधियां चलने के आरोप लगाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोसी ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन सरकार की ओर से लिखित अनुरोध मिलने के बाद एजेंसी के निरीक्षक इस सप्ताह उन दोनों स्थान पर जाएंगे।

ये स्थान आईएईए की निगरानी वाले क्षेत्रों में शामिल हैं। बयान में कहा गया है, “इस सप्ताह होने वाले इस दौरे का उद्देश्य किसी भी संभावित अघोषित परमाणु गतिविधि और ‘डर्टी बम’ तैयार किए जाने के बारे में पता लगाना है।

आईएईए ने एक महीने पहले इन दो स्थानों में से एक का निरीक्षण किया था और वहां कोई अघोषित परमाणु गतिविधियां होने के संकेत या इससे संबंधित सामग्री नहीं मिली थी।”

बयान में दोनों जगहों के नामों की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वसीली नेबेंजिया ने इस सप्ताह सुरक्षा परिषद के सदस्यों को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि कीव स्थित ‘इंस्टीट्यूट फॉर न्यूक्लियर रिसर्च ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ और ‘वोस्तोचनी माइनिंग एंड प्रोसेसिंग प्लांट’ को “इस तरह के ‘डर्टी बम’ तैयार करने के लिए (राष्ट्रपति वोलोडिमिर) जेलेंस्की की सरकार से प्रत्यक्ष आदेश मिले हैं।”

उन्होंने कहा था कि यह जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय से हासिल हुई है।

First Published - October 28, 2022 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट