facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

यूक्रेन ने अमेरिका को दिया झटका, खनिजों पर 50% हिस्सेदारी देने से किया इनकार

यूक्रेन ने अमेरिका को दुर्लभ खनिजों पर 50% हिस्सेदारी देने से मना किया। ज़ेलेंस्की ने कहा, "हमें इससे बेहतर डील चाहिए!" अमेरिका यूक्रेन से खनिजों और ऊर्जा खरीद को लेकर कर रहा

Last Updated- February 17, 2025 | 6:13 PM IST
Ukraine's Zelenskyy

यूक्रेन और अमेरिका के बीच दुर्लभ खनिजों को लेकर बड़ी डील अटक गई है। अमेरिकी सरकार चाहती थी कि उसे यूक्रेन के दुर्लभ खनिज संसाधनों पर 50% हिस्सेदारी मिले, लेकिन राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इस पर अभी तक हामी नहीं भरी।

अमेरिका ने दिया ऑफर, ज़ेलेंस्की ने कहा- “अभी सोचेंगे!”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट एक ड्राफ्ट कॉन्ट्रैक्ट लेकर बुधवार को ज़ेलेंस्की से मिलने पहुंचे थे। उम्मीद थी कि ज़ेलेंस्की इस पर साइन कर देंगे, लेकिन उन्होंने कहा, “पहले सोचूंगा, फिर तय करूंगा!” यानी वो इस डील को और बेहतर बनाना चाहते हैं।

यूक्रेन की शर्त – पहले सिक्योरिटी, फिर खनिजों की बात!

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ेलेंस्की चाहते हैं कि यूक्रेन की खनिज संपदा को लेकर कोई भी सौदा अमेरिका और यूरोप से सुरक्षा गारंटी से जोड़ा जाए। यूक्रेनी सरकार के एक अधिकारी ने कहा, “हमें इससे बेहतर डील चाहिए।”

अमेरिका क्यों दिखा रहा इतनी दिलचस्पी?

ट्रंप प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया है कि यूक्रेन को अगर अमेरिका का सैन्य और आर्थिक समर्थन चाहिए, तो बदले में उसे अमेरिका को अपने प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच देनी होगी। यानी यूक्रेन को दुर्लभ खनिजों और अमेरिकी एनर्जी एक्सपोर्ट्स से जुड़ी कुछ शर्तें माननी पड़ेंगी।

यूक्रेन में हैं या नहीं दुर्लभ खनिज?

अब दिलचस्प बात ये है कि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, यूक्रेन में कोई बड़े दुर्लभ खनिज भंडार नहीं हैं! हालांकि, यूक्रेन की अपनी भूवैज्ञानिक एजेंसी कहती है कि कुछ इलाकों में टाइटेनियम, लिथियम और ग्रेफाइट जैसे कीमती खनिज जरूर मिले हैं। लेकिन इनमें से कुछ भंडार रूस के कब्जे वाले इलाकों में हैं। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - February 17, 2025 | 6:05 PM IST

संबंधित पोस्ट