संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अर्थव्यवस्था मंत्री तौक अल मारी की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह भारत यात्रा पर आ रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यूएई का प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने की संभावनाएं तलाशेगा। यूएई का प्रतिनिधिमंडल 11 से 15 मई तक भारत यात्रा पर आएगा।
यूएई के मंत्री की भारत यात्रा इस दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है कि दोनों देशों ने 1 मई से वृहद आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) को लागू किया है। अधिकारी ने कहा, ‘यह यात्रा इस दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है कि हमने हाल में मुक्त व्यापार समझौता लागू किया है।’
सीईपीए से दोनों देशों का व्यापार अगले पांच साल में बढ़कर 100 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल यह 60 अरब डॉलर है। मुक्त व्यापार समझौते के तहत कपड़ा, कृषि, ड्राई फ्रूट्स, रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के घरेलू निर्यातकों को यूएई के बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच उपलब्ध हुई है।
यूएई भारत के सबसे बड़े व्यापारिक भागीदारों में से है। यूएई को भारत के लिए पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका, मध्यम एशिया और उप-सहारा अफ्रीका का ‘गेटवे’ माना जाता है।