अंतरराष्ट्रीय

Imran Khan पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! ‘सिफर’ जांच में सहयोग नहीं करना पड़ सकता है भारी

देश की गोपनीय जानकारी लीक होने के मामले को व्यापक तौर पर 'सिफर मामले' के नाम से जाना जाता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 20, 2023 | 9:03 PM IST

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने गुरुवार को इमरान खान (Imran Khan) को चेतावनी दी कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री (खान) ने देश की गोपनीय जानकारियों के लीक होने के मामले की जांच में सहयोग नहीं दिया तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। देश की गोपनीय जानकारी लीक होने के मामले को व्यापक तौर पर ‘सिफर मामले’ के नाम से जाना जाता है।

सनाउल्लाह की यह चेतावनी, इमरान खान पर उनके ही एक करीबी सहयोगी द्वारा लगाए गए आरोपों के एक दिन बाद आई है। इमरान के करीबी ने उन पर अमेरिका में पाकिस्तान के मिशन से एक राजनयिक ‘केबल’ (गुप्त संदेश) का उपयोग कर सरकार के खिलाफ साजिश होने का विमर्श तैयार करने का आरोप लगाया था।

मंत्री ने कहा कि अगर इमरान खान ‘सिफर’ मामले की जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो संघीय जांच एजेंसी (FIA) उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। सनाउल्लाह ने संवाददाताओं से बात करते हुए इमरान के पूर्व प्रधान सचिव आजम खान के इकबालिया बयान पर विश्वास जताया, जिसमें क्रिकेटर से नेता बने 70 वर्षीय इमरान पर राजनीतिक लाभ हासिल करने, गोपनीय दस्तावेज के सहारे सरकार के विरोध में साजिश का विमर्श तैयार करने के लिए अमेरिका में पाकिस्तान के मिशन से एक ‘सिफर’ (सांकेतिक या कूट अक्षर वाला गुप्त संचार) का उपयोग करने का आरोप लगाया गया।

Also read: PAK: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पाक कोर्ट ने पीएम शहबाज शरीफ को किया बरी

डॉन समाचारपत्र की खबर के मुताबिक, FIA ने इमरान खान को भेजे गए नोटिस में ‘सिफर’ जांच के संबंध में 25 जुलाई को यहां ब्यूरो में पेश होने को कहा है। सनाउल्लाह ने कहा, ‘अगर वह (इमरान) जांच के दौरान सहयोग नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है। जांच के बाद FIA सबूतों के आधार पर यह सिफारिश करेगी कि इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं और किन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाने चाहिए।’

First Published : July 20, 2023 | 9:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)