श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को ब्याज दर घटाने की घोषणा की। केंद्रीय बैंक के इस कदम का मकसद नकदी संकट से जूझ रहे द्वीपीय देश की अर्थव्यवस्था को उसकी क्षमता तक पहुंचने में मदद करना और वित्तीय दबाव को कम करना है।
सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका ने बयान में कहा कि जमा सुविधा दर और ऋण दरों को दो फीसदी घटाकर क्रमश: 11 और 12 फीसदी कर दिया गया है। बयान में कहा गया है, ‘इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को अपनी क्षमता तक पहुंचने में सक्षम बनाना और वित्तीय बाजारों में दबाव को कम करते हुए मध्यम अवधि में मुद्रास्फीति को एक अंक में रखना है।’
Also read: Canada: भारतीय मूल के सांसद ने Khalistan समर्थकों को कहा सांप, बोले-‘कभी भी डस लेंगे’, दे डाली चेतावनी
केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र से कहा है कि वे ब्याज दर में की गई बड़ी कटौती के लाभ को लोगों और कॉरपोरेट क्षेत्र तक पहुंचाएं। लगभग एक महीने में केंद्रीय बैंक ने दूसरी बार ब्याज दर में कटौती की है। जून की शुरुआत में भी तीन साल में पहली बार केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर घटाई थी।