अंतरराष्ट्रीय

South Africa: जोहान्सबर्ग में इमारत में आग लगने से 63 लोगों की मौत

अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि पांच मंजिला इमारत में आग किस वजह से लगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 31, 2023 | 2:50 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य झुलस गए। अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि पांच मंजिला इमारत में आग किस वजह से लगी।

जोहान्सबर्ग शहर की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदज़ी ने कहा कि अग्निशमन विभाग को रात लगभग 1:30 बजे डेल्वर्स एंड अल्बर्ट्स मार्ग के कोने पर स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली।

टाइम्सलाइव अखबार ने मुलौदज़ी के हवाले से कहा, “यह एक पांच मंजिला इमारत थी, जिसमें बीती रात आग लग गई। हम आग बुझाने के क्रम में इमारत के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे।” आग से इमारत नष्ट हो गई।

मुलौदज़ी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “63 शव बरामद किए गए हैं और 43 अन्य झुलस गए हैं…अभी भी खोज और बचाव अभियान जारी है।” मुलौदज़ी द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इमारत की जली हुई खिड़कियां और बाहर खड़े अग्निशमन ट्रक और एम्बुलेंस दिखाई देती हैं। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।

मुलौदज़ी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और खोज एवं बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि इमारत के अंदर एक अनौपचारिक आवास क्षेत्र था जिसमें लोग भागने की कोशिश के दौरान फंस गए होंगे।

न्यूज24 वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, “प्रत्येक मंजिल पर एक अनौपचारिक आवास क्षेत्र था और जिन लोगों ने वहां से निकलने की कोशिश की होगी, वे मंजिलों के बीच की जगह में फंसे हो सकते हैं।” आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

First Published : August 31, 2023 | 1:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)