अंतरराष्ट्रीय

रूस के EC ने पुतिन को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में रजिस्टर किया

पुतिन का छठा कार्यकाल लगभग तय

Published by
भाषा   
Last Updated- January 29, 2024 | 9:02 PM IST

रूस के निर्वाचन आयोग ने मार्च में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मौजूदा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम उम्मीदवार के रूप में सोमवार को औपचारिक रूप से पंजीकृत किया। आगामी चुनाव के बाद पुतिन का छह और साल के लिए सत्ता में आना तय माना जा रहा है।

पुतिन (71) निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन रूस की राजनीतिक व्यवस्था पर उनका पूरा नियंत्रण है, जिसे उन्होंने 24 साल की अपनी सत्ता में स्थापित किया है। पुतिन को चुनौती दे सकने वाले उनके प्रमुख आलोचक या तो जेल में हैं या विदेश में रह रहे हैं। देश में स्वतंत्र मीडिया पर मुख्य रूप से प्रतिबंध है।

ऐसे में 15 मार्च से 17 मार्च के बीच होने वाले चुनाव में पुतिन की जीत निश्चित लग रही है। पुतिन ने 2012 में ‘यूनाइटेड रशिया’ पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन 2018 में वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे।

पुतिन की लोकप्रियता की रेटिंग लगभग 80 प्रतिशत है और वह ‘यूनाइटेड रशिया’ की तुलना में कहीं अधिक लोकप्रिय हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने रूस के सभी 89 क्षेत्रों से पुतिन के अभियान द्वारा एकत्र किए गए 3,15,000 हस्ताक्षरों की समीक्षा के बाद राष्ट्रपति को उम्मीदवार के तौर पर औपचारिक मान्यता दे दी।

रूसी चुनाव कानून के अनुसार, कम से कम 300,000 हस्ताक्षर के बाद ही स्वतंत्र उम्मीदवारों का नाम मतपत्र पर आ सकता है। आयोग ने उन तीन अन्य उम्मीदवारों को पहले ही मंजूरी दे दी है, जिन्हें संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले दलों ने नामित किया है और उन्हें हस्ताक्षर एकत्र करने की आवश्यकता नहीं थी।

इन उम्मीदवारों में ‘कम्युनिस्ट पार्टी’ के निकोलाई खारितोनोव, राष्ट्रवादी ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के लियोनिद स्लतस्की और ‘न्यू पीपल पार्टी’ के व्लादिस्लाव दावानकोव शामिल हैं।

First Published : January 29, 2024 | 9:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)