अंतरराष्ट्रीय

Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा पलटवार: 400 ड्रोन्स और 40 मिसाइलों से जोरदार हमला, तीन की मौत

रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर 400 ड्रोन्स और 40 मिसाइलों से हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत और 49 घायल हुए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 06, 2025 | 4:59 PM IST

Russia Ukraine war: रूस ने यूक्रेन पर पलटवार करते हुए 400 ड्रोन्स और 40 मिसाइलों के साथ हमला किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा कि रूस ने वोलिन, ल्वीव, टर्नोपिल, कीव, सूमी, पोलटावा, खमेलनित्सकी, चेरकासी और चेर्निहिव सहित पूरे देश पर हमला किया। इस हमले में अब तक तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई, जबकि 49 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

जेलेंस्की ने कहा, “आज के हमले में रूस ने बैलिस्टिक मिसाइलें का भी इस्तेमाल किया। हमने कुछ मिसाइलों और ड्रोनों को मार गिराया गया। लेकिन दुर्भाग्य से, सभी को रोका नहीं जा सका। मैं हमारे बहादुर सैनिकों को उनके बचाव के लिए धन्यवाद देता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “रूस के हमले में मारे गए तीनों लोग यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी थे। मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। सभी जरूरी सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं, मलबा हटाने और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई जरूर की जाएगी।”

Also Read: यूक्रेन ने कैसे रूस के घर में घुसकर इतना बड़ा हमला कर दिया? जेलेंस्की ने बताया पूरा प्लान, कहा- अभी और सजा मिलेगी

रविवार को यूक्रेन ने किया था हमला

बता दें कि बीते रविवार को यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया था, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। यूक्रेन ने इस ऑपरेशन को ‘Spider Web’ नाम दिया। हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसे ‘शानदार’, ‘सफल’ और ‘ऐतिहासिक’ बताया है। यह हमला बीते रविवार को हुआ, जिसमें 117 ड्रोन्स का इस्तेमाल करके रूस के कई हजार किलोमीटर अंदर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस ऑपरेशन की योजना डेढ़ साल से ज्यादा समय से बन रही थी।

यह हमला ऐसे समय में हुआ था जब यूक्रेन और रूस के बीच इस्तांबुल में शांति वार्ता शुरू होने वाली थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यूक्रेन ने इस ऑपरेशन की जानकारी पहले से ही ट्रंप प्रशासन को दे दी थी, हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इसकी पहले से जानकारी नहीं थी।

जेलेंस्की ने कहा कि यह हमला रूस को यह संदेश देता है कि यूक्रेन अपनी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि रूस की ओर से वार्ता में गंभीरता न दिखाने पर और सख्त प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए। जेलेंस्की ने कहा, “हम शांति के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर इस्तांबुल की वार्ता से कुछ हासिल नहीं हुआ, तो रूस को और सजा मिलनी चाहिए।”

First Published : June 6, 2025 | 4:50 PM IST