facebookmetapixel
वर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागू

मिस्र के साथ समझौते के तहत राहत सहायता वाले ट्रक गाजा में कर रहे हैं प्रवेश

मिस्र ने रफह क्रॉसिंग के अपनी ओर के हिस्से को फिर से खोलने से इनकार कर दिया है, जब तक कि गाजा की ओर के हिस्से का नियंत्रण फलस्तीनियों को वापस नहीं सौंप दिया जाता।

Last Updated- May 26, 2024 | 7:56 PM IST
Gaza
Representative Image

राहत सहायता के साथ ट्रकों ने दक्षिणी इजराइल से गाजा में रविवार को प्रवेश किया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मानवीय सहायता समूह इलाके में जारी लड़ाई के कारण सहायता पहुंचा सकेंगे।

मिस्र ने रफह क्रॉसिंग के अपनी ओर के हिस्से को फिर से खोलने से इनकार कर दिया है, जब तक कि गाजा की ओर के हिस्से का नियंत्रण फलस्तीनियों को वापस नहीं सौंप दिया जाता।

यह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी के बीच हुई बातचीत के बाद, इजराइल के केरेम शालोम क्रॉसिंग के जरिये आवागमन अस्थायी रूप से कराने के लिए सहमत हुआ है। लेकिन इस मार्ग के जरिये आवागमन बहुत हद तक संभव नहीं है क्योंकि नजदीकी शहर रफह में इजराइली आक्रमण जारी है।

इजराइल ने कहा है कि इसने सैकड़ों ट्रकों को प्रवेश करने की अनुमति दी है लेकिन संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने कहा है कि दूसरी ओर से सहायता हासिल करना बहुत खतरनाक है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल और हमास के बीच युद्ध आठवें महीने में प्रवेश कर गया है जिसमें 35,800 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मिस्र के सरकारी अल काहिरा टीवी द्वारा प्रसारित फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रक केरेम शालोम के रास्ते गाजा में प्रवेश कर रहे हैं।

सिनाई प्रायद्वीप में मिस्र के रेड क्रिसेंट के प्रमुख खालिद जायद ने कहा कि 200 ट्रक और चार ईंधन टैंकर रविवार को केरेम शालोम भेजने की योजना है। हालांकि, तत्काल यह पता नहीं चल सका है कि क्या संयुक्त राष्ट्र गाजा की ओर से राहत सहायता प्राप्त कर सका है या नहीं।

First Published - May 26, 2024 | 7:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट