facebookmetapixel
निवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डील

राजनाथ सिंह का चीन को संदेश: सीमा विवाद सुलझाने को हो जमीनी पहल, शांति के लिए संवाद जरूरी

राजनाथ सिंह ने चीन से सीमा पर शांति बहाली के लिए जमीनी स्तर पर भरोसा बहाली और स्थायी कार्ययोजना के जरिए समाधान निकालने की जरूरत पर जोर दिया।

Last Updated- June 27, 2025 | 10:55 PM IST
Rajnath Singh
चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जुन के साथ राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अपने चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जुन से कहा कि स्थायी आपसी जुड़ाव एवं तनाव कम करने की सुविचारित कार्ययोजना से ही भारत और चीन के बीच सीमा संबंधी जटिल मुद्दे हल हो सकते हैं। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘राजनाथ सिंह ने सीमा प्रबंधन और इस मुद्दे पर स्थापित तंत्र को पुनर्जीवित कर सीमांकन का स्थायी समाधान निकालने पर जोर दिया।’

सिंह ने गुरुवार को शांघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक के मौके पर चीन के छिंगताओ में डोंग से मुलाकात की। बयान में कहा गया है कि द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारत-चीन सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर गहन चर्चा हुई। इसमें कहा गया है कि सिंह ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए दोनों पक्षों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने एशिया और दुनिया में स्थिरता के लिए सहयोग करने के साथ-साथ सर्वोत्तम पारस्परिक लाभ प्राप्त करने के लिए पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

रक्षा मंत्री ने मई 2020 में गलवान नदी घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष के बाद बनी अविश्वास की खाई को जमीनी स्तर पर कार्रवाई कर पाटने का भी आग्रह किया। उस समय गलवान में हुई झड़प में कम से कम 24 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी जबकि चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे। इसके बाद से ही भारत और चीन के संबंधों में तनाव पैदा हो गया था और दोनों ने सीमा पर सैनिकों व हथियारों की भारी तैनाती  कर दी थी। काफी समय तक दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने डटी रहीं। हालांकि, बीते साल अक्टूबर में रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात के बाद रिश्तों पर जमी बर्फ दोबारा पिघलने लगी है।

बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्रियों ने सीमा से जुड़े मुद्दों को सुलझाने और तनाव की स्थिति खत्म करने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई। सिंह ने डोंग को पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें 26 लोग लक्षित तरीके से मारे गए थे। उन्होंने इस हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर नाम से चलाई गई सैन्य कार्रवाई के बारे में भी उन्हें जानकारी दी। भारत ने गुरुवार को एससीओ के उस संयुक्त बयान हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था जिसमें पहलगाम आतंकवादी हमले का कोई जिक्र नहीं था।

First Published - June 27, 2025 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट