अंतरराष्ट्रीय

इजराइल-हमास युद्ध पर कतर के अधिकारी ने दिया बयान, कहा- संघर्ष विराम समझौते पर दिखाएं गंभीरता

युद्ध के दौरान कतर और इजराइल के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री ने हमास पर पर्याप्त दबाव न बनाने के लिए कतर की आलोचना की है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 28, 2024 | 7:50 PM IST

कतर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इजराइली मीडिया को दिए साक्षात्कारों के दौरान इजराइल और हमास से संघर्ष विराम वार्ताओं में “अधिक प्रतिबद्धता और गंभीरता” दिखाने का आह्वान किया है। दोनों पक्षों पर इस समय संघर्ष विराम समझौते को लेकर दबाव बन रहा है, ताकि इजराइली बंधकों कि रिहाई हो सके और गाजा को करीब सात महीने से जारी युद्ध में राहत मिल सके।

इजराइल के उदारवादी माने जाने वाले हारेत्ज समाचार पत्र और इजराइली सार्वजनिक प्रसारक ‘केन’ पर शनिवार सुबह कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी के साक्षात्कार प्रकाशित व प्रसारित हुए।

माजिद ने साक्षात्कारों के दौरान हमास और इजराइल के प्रति निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने राजनीतिक हितों को ध्यान में रखकर फैसले लिये हैं, नागरिकों की भलाई को मद्देनजर रखकर नहीं।

उन्होंने हारेत्ज से कहा, “हम दोनों पक्षों की तरफ से अधिक प्रतिबद्धता और गंभीरता दर्शाने की आशा कर रहे हैं।” माजिद ने कहा, “अगर दोनों पक्ष नयी प्रतिबद्धता दिखाते हैं, तो मुझे पक्का यकीन है कि हम समझौते पर पहुंच जाएंगे।”

कतर में इजराइली पत्रकारों ने उनके साक्षात्कार किए हैं। कतर के इजराइल के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं हैं। युद्ध के दौरान कतर और इजराइल के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री ने हमास पर पर्याप्त दबाव न बनाने के लिए कतर की आलोचना की है।

First Published : April 28, 2024 | 7:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)