अंतरराष्ट्रीय

PM मोदी ने मॉडर्न सिंगापुर के फाउंडर और पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन को 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

सिंगापुर के प्रधानमंत्री के रूप में, ली ने एक संप्रभु देश बनने के बाद इसके औद्योगीकरण और आर्थिक विकास का नेतृत्व किया

Published by
भाषा   
Last Updated- September 16, 2023 | 5:25 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधुनिक सिंगापुर के संस्थापक कहे जाने वाले ली कुआन यू को उनकी 100वीं जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास ली कुआन की महानता का एक प्रमाण है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री के रूप में, ली ने एक संप्रभु देश बनने के बाद इसके औद्योगीकरण और आर्थिक विकास का नेतृत्व किया। एक समृद्ध राष्ट्र के रूप में इसके उदय का श्रेय ली कुआन के नेतृत्व को दिया जाता है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘महान ली कुआन यू को उनकी 100वीं जयंती के विशेष अवसर पर मेरी श्रद्धांजलि।’

उन्होंने कहा, ‘उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने सिंगापुर के परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी दूरदर्शिता और उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास, उनकी व्यक्तिगत महानता का प्रमाण है। उनका काम दुनिया भर के नेताओं को लगातार प्रेरित करता है।’

First Published : September 16, 2023 | 5:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)