facebookmetapixel
नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका का घातक हमला, ट्रंप बोले: आतंकवादियों को बिल्कुल नहीं बख्शेंगेरेयर अर्थ मैग्नेट के लिए चीन ने देना शुरू किया लाइसेंस, भारत के ऑटो और EV उद्योग को बड़ी राहतe-bike भारत में क्यों नहीं पकड़ पा रही रफ्तार? नीति आयोग ने बताई R&D और कीमत की असली वजहYear Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखें

G20 में 5 मसलों पर सहमति के आसार: पीयूष गोयल

दो दिन के जी-20 व्यापार एवं निवेश की मंत्रिस्तरीय बैठक (TIMA) गुरुवार को जयपुर में आयोजित होने जा रही है

Last Updated- August 23, 2023 | 11:04 PM IST
g20

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद पर मतभेद के बीच भारत को उम्मीद है कि जी-20 देशों में 5 प्रमुख व्यापार और निवेश संबंधी मसलों पर सहमति बन जाएगी, जिस पर इस सप्ताह की शुरुआत से जयपुर में चर्चा हो रही है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बेहतर परिणाम दस्तावेज आने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी वास्तविकताएं है, जिन पर आम राय संभव नहीं है।

इसके पहले जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक, वित्त मत्रियों व केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की दो बैठकों और ऊर्जा में बदलाव को लेकर जुलाई में हुई बैठक में कोई संयुक्त बयान नहीं जारी हो सका क्योंकि यूक्रेन को लेकर पश्चिमी देशों और रूस में कूटनीतिक खींचतान बनी हुई है। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें विश्वास है कि कल और उसके बाद के मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद हम एक ठोस और कार्रवाई योग्य एजेंडा सामने लाएंगे, जिससे विश्व को भविष्य के झटकों के दौरान एक साथ खड़े होने में मदद मिलेगी।’

दो दिन के जी-20 व्यापार एवं निवेश की मंत्रिस्तरीय बैठक (TIMA) गुरुवार को जयपुर में आयोजित होने जा रही है। इसके पहले भारत की अध्यक्षता में चल रहे जी-20 सम्मेलन की चौथी और आखिरी व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीडब्ल्यूआईजी) की बैठक 21-22 अगस्त को हुई।

सरकार के अधिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि जी-20 देशों के सभी अधिकारियों की बैठक में बेहतरीन प्रगति हो रही है, लेकिन पहले की स्थिति को देखते हुए इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि शुक्रवार को मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी हो पाएगा।

First Published - August 23, 2023 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट