अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने 1.2 अरब डॉलर की किश्त पाने के लिए IMF की शर्तें पूरी कीं: अधिकारी

नकदी संकट से जूझ रहे देश में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अधिकारी समीक्षा के लिए आने वाले हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 25, 2024 | 8:03 PM IST

पाकिस्तान ने ऊर्जा क्षेत्र में यथास्थिति बनाए रखने के लिए आईएमएफ के मानकों को पूरा कर लिया है। इससे उसे 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर की अगली ऋण किश्त पाने में मदद मिल सकती है।

नकदी संकट से जूझ रहे देश में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अधिकारी समीक्षा के लिए आने वाले हैं। इस दौरे से पहले अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने बिजली की कीमतों में समय पर वृद्धि और पारेषण घाटे में वृद्धि को धीमा करने से संबंधित लक्ष्यों को पूरा कर लिया है।

आईएमएफ तीन अरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज की दूसरी समीक्षा के तहत ऋण वार्ता के दौरान इन लक्ष्यों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेगा।

आईएमएफ का समीक्षा मिशन इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद का दौरा कर सकता है। हालांकि, यह दौरान संघीय और प्रांतीय सरकारों के गठन के बाद ही होगा।

First Published : February 25, 2024 | 8:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)