facebookmetapixel
इंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानी

Pakistan: आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए 28,626 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

चुनाव राष्ट्रीय और प्रांतीय विधायिका की 1,085 सामान्य और आरक्षित सीट के लिए होगा।

Last Updated- December 26, 2023 | 7:00 PM IST
खैबर-पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमले में छह चीनी नागरिक मारे गए, Pakistan: Six Chinese citizens killed in suicide attack in Khyber-Pakhtunkhwa

पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव में लड़ने के लिए 3,139 महिलाओं सहित 28,626 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। देश के शीर्ष निर्वाचन निकाय ने यहां मंगलवार को यह जानकारी दी।

चुनाव राष्ट्रीय और प्रांतीय विधायिका की 1,085 सामान्य और आरक्षित सीट के लिए होगा। कुल 1,085 सीट में से 336 सीट नेशनल असेंबली (एनए) की हैं। प्रांतीय विधानसभा की 749 सीट हैं जिनमें से 593 सामान्य वर्ग की हैं और 156 सीट आरक्षित (महिलाओं के लिए 132 और अल्पसंख्यकों के लिए 24) हैं। नेशनल असेंबली की 336 में से 226 सामान्य सीट हैं, जबकि 70 सीट आरक्षित (महिलाओं के लिए 60 और गैर-मुसलमानों के लिए 10) हैं।

पंजाब प्रांत में 371 सीट हैं, जिनमें 297 सामान्य, 66 महिलाओं के लिए और आठ अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। सिंध में 168 सीट हैं, जिनमें 130 सामान्य, 29 महिलाओं के लिए और नौ अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 145 सीट हैं, जिनमें 115 सामान्य, 26 महिलाओं के लिए और चार अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। बलूचिस्तान प्रांत में 65 सीट हैं, जिनमें 51 सामान्य, 11 महिलाओं के लिए और तीन अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार, 471 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 7,713 उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली की 266 सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है। पंजाब में 277 महिलाओं सहित 3,871 उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली की 141 सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि सिंध में नेशनल असेंबली की 61 सीट के लिए 110 महिलाओं सहित 1,681 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में नेशनल असेंबली की 45 सामान्य सीट के लिए 39 महिलाओं सहित कम से कम 1,322 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बलूचिस्तान में नेशनल असेंबली की 16 सीट के लिए 12 महिलाओं सहित 631 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। संघीय राजधानी में नेशनल असेंबली की तीन सीट के लिए 26 महिलाओं सहित 208 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

Also read: US President बाइडन ने ईरानी मिलिशिया समूहों पर हमले का दिया आदेश

नेशनल असेंबली में महिलाओं के लिए 60 आरक्षित सीट पर लगभग 459 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनमें से पंजाब से 195, सिंध से 118, केपी से 97 और बलूचिस्तान से 49 महिलाओं ने नामांकन किया है। इसके अलावा नेशनल असेंबली में गैर-मुसलमानों के लिए आरक्षित 10 सीट के सापेक्ष 10 महिलाओं सहित 150 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

महिलाएं और गैर मुस्लिम, दोनों ही वर्ग के लोग अपने लिए आरक्षित क्रमश: 60 और 10 सीट के अलावा नेशनल असेंबली की 266 सामान्य सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। ईसीपी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और नामांकन के खिलाफ आपत्तियां भी स्वीकार कर रहे हैं। यह प्रक्रिया 30 दिसंबर तक जारी रहेगी।

नामांकन पत्रों को स्वीकार करने या खारिज करने के विरुद्ध अपील तीन जनवरी तक की जा सकती है और इन अपील पर फैसला 10 जनवरी को किया जाएगा। ईसीपी 11 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। उम्मीदवार 12 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। ईसीपी 13 जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटित करेगा।

First Published - December 26, 2023 | 7:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट