दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने सोमवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया ने पिछले साल से रूस को युद्ध सामग्री और अन्य सैन्य उपकरणों से भरे लगभग 7,000 कंटेनर भेजे हैं ताकि वह यूक्रेन में जारी युद्ध में बढ़त बना सके।
रक्षा मंत्री शिन वोन-सिक द्वारा यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अपना आकलन साझा करने से कुछ घंटे पहले दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं ने कहा कि उत्तर कोरिया ने उनके पूर्वी जलक्षेत्र में कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइल दागीं।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने उत्तर कोरिया पर हाल के महीनों में रूस को गोला-बारूद, मिसाइलों और अन्य सैन्य उपकरणों की आपूर्ति करने का आरोप लगाया है।
इनका कहना है कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से उत्तर कोरिया रूस को यह आपूर्ति कर रहा है। शिन ने कहा कि दक्षिण कोरियाई सेना का मानना है कि उत्तर कोरिया ने शुरुआत में पोतों के जरिये गोला-बारूद की आपूर्ति की लेकिन अब वह रूस को हथियार भेजने के लिए अपने रेल नेटवर्क का उपयोग कर रहा है।