अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने समुद्र में मिसाइल दागी: जापान और दक्षिण कोरिया का दावा

उत्तर कोरिया ने पहले सोमवार से तीन जून तक के ‘एक उपग्रह रॉकेट’ प्रक्षेपित करने की अपनी योजना के बारे में जापान के तट रक्षक को सूचित किया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 27, 2024 | 11:06 PM IST

उत्तर कोरिया ने सोमवार को समुद्र में एक मिसाइल दागी। जापान और दक्षिण कोरिया ने यह जानकारी दी। यह मिसाइल ऐसे समय दागी गई है जब उत्तर कोरिया ने कुछ घंटे पहले ही अपने दूसरे सैन्य टोही उपग्रह को ले जाने वाले रॉकेट को कक्षा में स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी।

उत्तर कोरिया ने पहले सोमवार से तीन जून तक के ‘एक उपग्रह रॉकेट’ प्रक्षेपित करने की अपनी योजना के बारे में जापान के तट रक्षक को सूचित किया था। जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तर कोरिया के प्रक्षेपण के बाद ओकिनावा द्वीप के लिए जारी मिसाइल अलर्ट को वापस ले लिया और कहा कि ऐसा माना जाता है कि मिसाइल उसके क्षेत्र की ओर नहीं आई।

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के नेतृत्व में बढ़ते सैन्य खतरों से निपटने के लिए अंतरिक्ष-आधारित निगरानी नेटवर्क बनाने के प्रयासों के तहत पिछले साल नवंबर में अपना पहला सैन्य टोही उपग्रह कक्षा में भेजा था। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने बाद में सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक में कहा कि देश 2024 में तीन अतिरिक्त सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करेगा।

उत्तर कोरिया जापान को प्रक्षेपण से जुड़ी जानकारी देता है क्योंकि जापान का तट रक्षक बल पूर्वी एशिया में समुद्री सुरक्षा जानकारी का समन्वय और प्रसारण करता है।

First Published : May 27, 2024 | 11:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)