अंतरराष्ट्रीय

NIIF ने शुरू किया 60 करोड़ डॉलर का भारत-जापान फंड

इस फंड में भारत सरकार 49 प्रतिशत और JBIC 51 प्रतिशत का योगदान देंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 04, 2023 | 10:42 PM IST

राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (NIIF) ने 60 करोड़ डॉलर का भारत-जापान फंड शुरू करने के लिए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) के साथ भागीदारी की है। इस फंड में JBIC और भारत सरकार एंकर निवेशक रहेंगे।

पर्यावरण स्थिरता और कॉर्बन उत्सर्जन कम करने के लिए होगा धन का प्रयोग

वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि यह फंड पर्यावरण स्थिरता और कम कॉर्बन उत्सर्जन की रणनीतियों में निवेश पर केंद्रित होगा। इसके अलावा यह भारत में जापान के निवेश को और बढ़ाने के लिए ‘‘पसंद के भागीदार’ की भूमिका भी निभाएगा।

Also read: Nobel Prize: फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन के अध्ययन के लिए दिया जाएगा

भारत सरकार और JBIC होंगे एंकर निवेशक

यह NIIF का पहला द्विपक्षीय फंड है। इसमें भारत सरकार 49 प्रतिशत और JBIC 51 प्रतिशत का योगदान देंगे। फंड का प्रबंधन NIIF लिमिटेड (NIIFL) और JBIC IG (JBIC) की अनुषंगी कंपनी) द्वारा किया जाएगा। यह भारत में जापान के निवेश को बढ़ावा देने के लिए NIIFL को समर्थन देगा।

First Published : October 4, 2023 | 2:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)