राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (NIIF) ने 60 करोड़ डॉलर का भारत-जापान फंड शुरू करने के लिए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) के साथ भागीदारी की है। इस फंड में JBIC और भारत सरकार एंकर निवेशक रहेंगे।
वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि यह फंड पर्यावरण स्थिरता और कम कॉर्बन उत्सर्जन की रणनीतियों में निवेश पर केंद्रित होगा। इसके अलावा यह भारत में जापान के निवेश को और बढ़ाने के लिए ‘‘पसंद के भागीदार’ की भूमिका भी निभाएगा।
यह NIIF का पहला द्विपक्षीय फंड है। इसमें भारत सरकार 49 प्रतिशत और JBIC 51 प्रतिशत का योगदान देंगे। फंड का प्रबंधन NIIF लिमिटेड (NIIFL) और JBIC IG (JBIC) की अनुषंगी कंपनी) द्वारा किया जाएगा। यह भारत में जापान के निवेश को बढ़ावा देने के लिए NIIFL को समर्थन देगा।