अंतरराष्ट्रीय

Netherland: सबसे लंबे समय तक PM, गिर गई सरकार; Mark Rutte ने कहा- राजनीति को कहेंगे अलविदा

Migration के मुद्दे पर चार दलों के गठबंधन में परस्पर मतभेद के कारण रट की सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था

Published by
भाषा   
Last Updated- July 10, 2023 | 7:23 PM IST

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट (Mark Rutte) ने सोमवार को कहा कि वह आव्रजन (migration) के मुद्दे पर विवाद के कारण आम चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगे। रट सबसे लंबी अवधि तक नीदरलैंड के प्रधानमंत्री रहे हैं।

आव्रजन मुद्दे पर चार दलों के गठबंधन में परस्पर मतभेद के कारण रट की सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था। उनके फैसले का अर्थ है कभी-कभी “टेफ्लॉन मार्क” कहे जाने वाले रूढ़िवादी नेता के सत्ता में लगभग 13 वर्षों के शासन का अंत।

उन्हें ‘टेफ्लॉन मार्क’ इसलिये कहा जाता है, क्योंकि उनके चार अलग-अलग प्रशासनों पर लगे घोटालों के आरोपों के बावजूद इनका प्रभाव उनपर नहीं पड़ा।

पीपुल्स पार्टी फॉर फ्रीडम एंड डेमोक्रेसी या VVD के 56 वर्षीय नेता रट ने अपने नवीनतम सत्तारूढ़ गठबंधन के टूटने पर चर्चा के लिए जल्दबाजी में आयोजित संसदीय चर्चा में अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा, “कल सुबह मैंने निर्णय लिया कि मैं दोबारा VVD के नेता के रूप में उपलब्ध नहीं रहूंगा। चुनाव के बाद जब नया मंत्रिमंडल कार्यभार संभालेगा, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

रट ने इसे हाल के घटनाक्रमों से प्रभावित हुए बिना “व्यक्तिगत फैसला” करार दिया।

इस बात के तत्काल कोई संकेत नहीं मिले हैं कि VVD में रट की जगह कौन लेगा। पार्टी के संसदीय गुट का नेतृत्व रट की पूर्व राजनीतिक सहायक सोफी हरमन्स करती हैं। चुनाव के लिए अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन इसके अक्टूबर या नवंबर से पहले होने की उम्मीद नहीं है।

First Published : July 10, 2023 | 7:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)