facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

कई देशों ने यात्रा नियमों में छूट दी

Last Updated- December 11, 2022 | 9:06 PM IST

दुनिया के सभी देशों में संक्रमण के मामलों में कमी दिखनी शुरू हो गई जिसकी वजह से यात्रा नियमों से जुड़े प्रतिबंधों में छूट मिलनी शुरू हो गई है। ऐसे में एक बार फिर से उम्मीद जग रही है कि गर्मी के मौसम में वैश्विक हवाई यात्रा में सुधार होगा। हालांकि सरकार के सूत्रों का कहना है कि भारत ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि किस तारीख से सामान्यतौर पर अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा कब से बहाल होगी और इसमें अभी दो हफ्ते और लगेंगे। संभव है कि धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा बहाल करते हुए उन देशों को पहले प्राथमिकता दी जाए जिन्होंने पहले भारतीय टीके को मान्यता दी थी।
ताजा कदम के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए यात्रा दिशानिर्देश दिए हैं। ताजा दिशानिर्देश के मुताबिक यूएई ने दुबई की यात्रा पर आने से पहले भारतीय हवाईअड्डे पर कराए जाने वाले रैपिड आरटी-पीसीआर से छूट दी थी। विमान कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि दुबई भारतीय विमानन कंपनियों के लिए सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है और नियमों में धीरे-धीरे धूट से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से मिलने वाले राजस्व में तेजी आएगी।
एक विमान कंपनी के अधिकारी का कहना है, ‘महामारी के बीच, दुबई चार्टर हमेशा भरे होते थे और काफी मुनाफा भी मिला। यूएई में छूट से काफी प्रोत्साहन मिलेगा।’ फ्रांस ने भी मंगलवार से यात्रियों के आगमन में छूट देते हुए कहा है कि जिन यात्रियों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है उन्हें देश में हवाईअड्डे पर जांच की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
पिछले हफ्ते सिंगापुर ने टीका लगवा चुके यात्रियों के लिए देश में प्रवेश के लिए सभी तरह की छूट देते हुए इसने वीटीएल (टीका वाले ट्रैवल लेन) का विस्तार अन्य देशों तक करने का फैसला किया था ताकि ज्यादा यात्रियों को देश में आने की अनुमति मिल सके। ऑस्ट्रेलिया ने दो साल तक अपनी सीमा बंद करने के बाद सोमवार से पर्यटकों को आने की अनुमति दे दी क्योंकि देश का मानना है कि कोविड-19 टीकाकरण की दर अब अधिक हो गई है।
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों का कहना है कि उनके सर्वे में यह बात सामने आई कि पर्यटकों में भारतीयों की तादाद अधिक होगी जो देश में प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद आना चाहते हैं। यह विदेशी पर्यटन कंपनियों के साथ भी गठजोड़ कर रही है ताकि उन्हें कस्टमाइज पैकेज दिया जा सके। इसके लिए टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया मेकमाईट्रिप, पिक योर ट्रेल, थॉमस कुक, एसओटीसी, केसरी टुअर्स, कुलिन कुमार हॉलीडेज, ट्रैवल टुअर्स, वीना वल्र्ड और विमानन साझेदार कंपनियों में सिंगापुर एयरलाइंस, मलेशिया एयरलाइंस, एयर इंडिया और क्वैंटास शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया की बुकिंग को प्रोत्साहित करेंगी और भारतीय पर्यटकों को प्रभावित करेंगी ताकि वे गर्मी के सीजन में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जाएं।
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के कंट्री मैनेजर (भारत) निशांत काशिकर कहते हैं, ‘हमारे शोध में यह बात सामने आई है कि भारतीय यात्रियों में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के लिए मांग बढ़ी है। हमारी प्रचार गतिविधियों, जनसंपर्क और प्रमुख वितरण साझेदारों के साथ सहयोग से हम इस मांग को ऑस्ट्रेलिया में आने वाले पर्यटकों में वृद्धि के रूप में देख सकेंगे।’ विदेश स्तर पर पर्यटन में छूट मिलने से ट्रैवल कंपनियों की उम्मीद जगी है जिन्हें दो सालों के लॉकडाउन में काफी नुकसान हुआ है। इनमें से ज्यादातर कंपनियां पर्यटन में तेजी आने की उम्मीद कर रही हैं जो हाल में ओमीक्रोन के प्रसार की वजह से इस साल निराश हो गईं थीं।
इजमाई ट्रिप के सीईओ और सह संस्थापक निशांत पिट्टी का कहना है, ‘तीसरी लहर के कारण कई देशों ने कई स्तर पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं और लगभग सबके लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा रोक दी है। हालांकि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि आने वाले महीने में वी आकृति वाली रिकवरी होगी क्योंकि संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और टीकाकरण की संख्या में भी तेजी आई है। इस वक्त यात्रा को लेकर धारणा काफी सकारात्मक है और महीने के आधार पर हमने अंतरराष्ट्रीय यात्रा बुकिंग में करीब 30 फीसदी की उछाल देखी है।’ उनका कहना है कि बुकिंग के लिहाज से दुबई, मालदीव और श्रीलंका सबसे लोकप्रिय जगहें हैं। थॉमस कुक और एसओटीसी ट्रैवल ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों के लिए एक की खरीद पर एक मुफ्त की पेशकश की है।

First Published - February 22, 2022 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट