अंतरराष्ट्रीय

kuwait fire accident: 45 भारतीयों के शव लेकर विमान दिल्ली पहुंचा

इन 45 शवों को लेकर सी-130जे विमान सुबह 10.30 बजे कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 14, 2024 | 9:49 PM IST

कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों में से 14 के शव लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान शुक्रवार शाम केरल के कोच्चि से दिल्ली पहुंचा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन 45 शवों को लेकर सी-130जे विमान सुबह 10.30 बजे कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित केंद्रीय और राज्य के मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर 31 शव प्राप्त किये। केरल हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने बताया कि शेष 14 शव को कोच्चि से घरेलू उड़ान वाले उसी विमान से दिल्ली भेजा गया। विमान के राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के दौरान नवनिर्वाचित सांसदों योगेन्द्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत मौजूद रहे।

भारतीय वायुसेना के विशेष विमान ने शुक्रवार सुबह कुवैत से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी। कुवैत के मंगाफ में बुधवार को सात मंजिला इमारत में लगी आग में कम से कम 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गये थे।

First Published : June 14, 2024 | 9:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)