Kuwait fire: कुवैत की एक इमारत में बुधवार तड़के लगी भीषण आग में भारतीयों सहित कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आग का कारण नियमों के उल्लंघन प्रतीत होता है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार गृह मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबा ने घटना स्थल के दौरे के दौरान मृतकों की संख्या की पुष्टि की और इमारत के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिण मंगाफ जिले में स्थित में छह मंजिला इमारत की रसोई में लगी। कथित तौर पर इमारत में लगभग 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। हालांकि वे किन देशों से संबंध रखते हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
अंग्रेजी भाषा के अखबार ‘अरब टाइम्स’ की खबर में कहा गया कि अपराध-विज्ञान विभाग के महानिदेशक मेजर जनरल ईद अल-ओवैहान ने कहा कि मृतकों की संख्या 35 से अधिक हो गई है। खबर के मुताबिक, 15 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से चार की बाद में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों में से अधिकतर भारतीय नागरिक थे, जिनकी उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच थी।
कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज भारतीय श्रमिकों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेटेड जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन पर संपर्क करें। दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान पांच अग्निशमन कर्मी घायल हो गए। इसमें कहा गया है कि अधिकतर लोगों की मौत सोते समय धुएं के कारण दम घुटने से हुई। बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कुवैत सिटी में आग लगने की घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हमारे राजदूत मौके पर गए हैं। हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत में आग लगने की एक घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि वहां स्थित भारतीय दूतावास स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुवैत सिटी में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने निकट और प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।’’
फारस की खाड़ी के दूसरे देशों की तरह कुवैत में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक काम करते हैं, जिनकी संख्या स्थानीय आबादी से कहीं ज्यादा है। कुवैत में 2022 में एक तेल शोधन कारखाने में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी।
(PTI के इनपुट के साथ)