अंतरराष्ट्रीय

बर्बाद हो चुके अमेरिकी बैंक फर्स्ट रिपब्लिक को जेपी मॉर्गन चेज ने ख़रीदा, सेविंग्स और प्रॉपर्टी होगी जब्त

Published by
भाषा
Last Updated- May 01, 2023 | 3:18 PM IST

जेपी मॉर्गन चेस बैंक (JP Morgan Chase Bank) ने संकटग्रस्त फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) को खरीद लिया है और उसकी सभी जमाओं और अधिकांश संपत्तियों को अपने कब्जे में लेगा। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प (FDIC) ने यह जानकारी दी।

FDIC ने सोमवार तड़के कहा कि कैलिफोर्निया के रेगुलेटर ने फर्स्ट रिपब्लिक को बंद कर दिया है और इसे रिसीवर के रूप में नियुक्त किया है।

जेपी मॉर्गन चेस फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की सभी जमाओं और अधिकांश संपत्तियों का अधिग्रहण करेगा। आठ राज्यों में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की 84 शाखाएं सोमवार को जेपी मॉर्गन चेस बैंक की शाखाओं के रूप में फिर से खुलेंगी।

सैन फ्रांसिस्को स्थित फर्स्ट रिपब्लिक मार्च की शुरुआत से बुरे वक्त का सामना कर रहा था और ऐसा माना जा रहा था कि बैंक ज्यादा वक्त तक एक स्वतंत्र संस्था के रूप में जीवित नहीं रह सकता है।

First Published : May 1, 2023 | 2:24 PM IST