facebookmetapixel
यूपी में एयरपोर्ट के तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदा

India-UK FTA: 14वें दौर की वार्ता में उठ सकते हैं स्कॉच व्हिस्की, ईवी, सेवाओं के मुद्दे

प्रस्तावित FTA में कुल 26 अध्याय हैं जिनमें माल, सेवाएं, निवेश और बौद्धिक संपदा अधिकार शामिल हैं।

Last Updated- December 29, 2023 | 8:37 PM IST
India-UK FTA: Scotch whiskey, EV, services issues may arise in 14th round of talks

India-UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर वार्ता के अगले दौर में स्कॉच व्हिस्की और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पर शुल्क रियायत तथा से संबंधित मुद्दे उठाए जा सकते हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच FTA पर 14वें दौर की वार्ता जनवरी में होने वाली है। सेवा क्षेत्र के मुद्दों में कुशल श्रमिकों की आवाजाही का मसला भी शामिल है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि दोनों पक्षों ने मूलस्थान के नियम और बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) अध्याय के अधिकांश मुद्दों को सुलझा लिया है। प्रस्तावित FTA में कुल 26 अध्याय हैं जिनमें माल, सेवाएं, निवेश और बौद्धिक संपदा अधिकार शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत अंतिम चरण में है, लेकिन अभी भी ब्रिटेन की तरफ से स्कॉच व्हिस्की और ईवी पर सीमा शुल्क रियायतों की मांग और बैंकिंग, बीमा, कानूनी सेवा क्षेत्रों में मानदंडों को उदार बनाने जैसे प्रमुख मुद्दों पर मतभेदों को दूर करना बाकी है।

Also read: आठ पूर्व नौसैनिकों से जुड़े मामले में कतर की अदालत के फैसले पर गौर करने के बाद अगला कदम : भारत

दूसरी ओर भारत अपने पेशेवरों के लिए ब्रिटेन में आसान आवाजाही की मांग कर रहा है। दोनों देशों के बीच 13 दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है और अगला दौर जनवरी 2024 में होना है। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ”प्रस्तावित द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) के तीन-चार मुद्दे भी लंबित हैं।” भारत और ब्रिटेन ने जनवरी 2022 में मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए बातचीत शुरू की थी।

First Published - December 29, 2023 | 8:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट